निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर एक अधिकारी निलंबित
ग्वालियर 29 जनवरी 10। जिले में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में लापरवाही बरतने के आरोप में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में संबंधित अधिकारी का मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) डबरा कार्यालय रहेगा तथा शासन के निर्देशानुसार निलंबन अवधि में निर्वहन भत्ते की पात्रता रहेगी।
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन के दौरान जनपद पंचायत डबरा की अन्य ग्राम पंचायतों के साथ-साथ ग्राम पंचायत अजयगढ़ के लिये सहकारिता विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत डबरा श्री अनिल माथुर को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया। श्री माथुर ने ग्राम पंचायत अजयगढ़ के वार्ड क्रमांक 14 से पंच पद का निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची प्रारूप 8 'क' तैयार की, जिसमें वार्ड क्रमांक 14 के स्थान पर 01 अंकित कर देने से त्रुटिपूर्ण मतपत्र मुद्रित हो गये, जिसके कारण नियत दिनांक को मतदान नहीं कराया जा सका। इस प्रकार श्री माथुर द्वारा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर के उत्तरदायित्व का पूर्ण निर्वहन नहीं किया गया तथा निर्वाचन के महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण पुर्नमतदान की स्थिति निर्मित हुई। इस कृत्य को कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने म प्र. सिविल सेवा आचरण नियम के विपरीत एवं दण्डनीय मानते हुए सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री अनिल माथुर जनपद पंचायत डबरा को तत्काल प्रंभाव से निलंबित कर दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें