जल्द लागू होगी जैविक नीति- डॉ. कुसमरिया मण्डी बोर्ड एवं मण्डी सचिवों की संभागीय समीक्षा बैठक सम्पन्न
ग्वालियर 06 फरवरी 10। किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया ने आज कृषि महाविद्यालय ग्वालियर में मंडी बोर्ड एवं मण्डी सचिवों की संभागीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।
डॉ. कुसमरिया ने कहा कि जैविक खेती के कृषि उत्पादों की विपणन की व्यवस्था का प्रचार-प्रसार किया जाये। उन्होंने कहा कि फल-सब्जी में जैविक का उपयोग करने वाले किसानों को भी सूचीबध्द किया जाये। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार जल्द ही जैविक नीति भी लागू करने जा रही है। इसके लिये जैविक खेती कर रहे किसानों को प्रोमोट किया जाये। उनको बताया जाय कि उनके उत्पाद के विक्रय में किसी भी प्रकार का संकट नहीं आयेगा, बल्कि उन्हें इससे फायदा ही होगा। उन्होंने कहा कि जैविक प्रशिक्षण भी किसानों को दिया जाये। अगर स्थान उपलब्ध हो तो कचरे का उपयोग भी लाइट जनरेट और खाद निर्माण में किया जा सकता है।
डॉ. कुसमरिया ने कहा कि अच्छा काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने मण्डी सचिवों से कहा कि आपकी मण्डी कैसे ठीक हो इसके लिये अपनेपन का भाव होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिये मण्डी एक बहुत बड़ा माध्यम है। इसके लिये सक्रिय बना रहना अत्यंत आवश्यक है।
डॉ. कुसमरिया ने कहा कि मण्डी में कई समस्यायें आती हैं जैसे अतिक्रमण, मण्डी में चल रहे कार्यों का समय पर कार्य पूर्ण न होना, लाइसेंस प्राप्त न होने पर भी मण्डी में काबिज हो जाना, मण्डी की विभिन्न सुविधायें, किसान भवन, 5 रूपये थाली भोजन की व्यवस्थायें, इलेक्ट्रोनिक तौल कांटे आदि प्रमुख हैं। इसके लिये मण्डी सचिवों को प्रयास करके ऐसी समस्याओं दूर करना चाहिये या फिर वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाना चाहिये।
कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन उपसंचालक मण्डी श्री विजय कुमार अग्रवाल ने किया। इस मौके पर मण्डी सचिवों ने अपने-अपने सुझाव व समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें