सोमवार, 8 फ़रवरी 2010

नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत कार्यालय में प्रत्येक माह की एक तारीख को वन्देमातरम् गान हो- श्री बाबूलाल गौर

नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत कार्यालय में प्रत्येक माह की एक तारीख को वन्देमातरम् गान हो- श्री बाबूलाल गौर

ग्वालियर 06 फरवरी 10। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने कहा है कि सभी नगर निगम, नगर पालिका तथा नगर पंचायत के कार्यालय में महीने की पहली तारीख को अनिवार्यत: बन्दे मातरम का गान किया जावे। इसमें अधिकारी कर्मचारी के साथ ही जनप्रतिनिधि भी शामिल हों। उन्होंने यह बात राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में ग्वालियर चंबल संभाग के नगर पालिक तथा नगर पंचायत के  अध्यक्ष एवं सी एम ओ. के सम्मेलन में कही। इस अवसर पर ग्वालियर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री राघवचन्द्रा आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री एस एन. मिश्रा, नगर निगम आयुक्त श्री पवन शर्मा एवं 14 नगर पालिका तथा 37 नगर पंचायत के सी एम ओ. एवं अध्यक्ष उपस्थित थे।

       नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने सम्मेलन में कहा कि न्यायालय के आदेश तथा शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में सभी जगह पौलीथीन के उपयोग तथा विक्रय पर सख्ती से प्रतिबंध किया जाये। इस संबंध में कोई कोताही नहीं बरती जावे तथा विक्रय करते पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द प्रकरण दर्ज कराया जावे।

       उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के साथ ही सुबह शाम सफाई कराई जाये तथा महत्वपूर्ण स्थानों पर रात्रि कालीन सफाई की व्यवस्था की जावे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहर में एक सड़क को उत्कृष्ट सड़क के रूप में चयनित कर उसे विकसित करें तथा उसके आसपास हरियाली भी की जावे।

       मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने सम्मेलन में सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को अपने आय के स्त्रोत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर चंबल संभाग में जहां भी सबसे अच्छी वसूली होगी उसे प्रोत्साहित किया जायेगा। उन्होंने सपत्तिकर एवं जल कर की दर बढ़ाने पर विचार करने  की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि  सभी जगह ड्रेस कोड लागू किया गया है। इसका अनिवार्य रूप से पालन किया जाये तथा सफाई कर्मचारी से लेकर कमिश्नर तक इस का पालन सुनिश्चित किया जावे।

       श्री गौर ने कहा कि आवारा पशुओं को शहर से बाहर करने का अभियान नियमित रूप से चलाया जावे। उन्होंने कहा कि शहर में  केवल पालतू पशु ही रहें तथा उसका भी विधिवत पंजीयन भी किया जाये। इसी प्रकार अतिक्रमण भी सख्ती से हटाया जावे। प्रमुख सड़कों, बाजारों तथा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड से अतिक्रमण तत्काल हटाये जावें।

       उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन सुबह 6 से 8 बजे तक शहर का भ्रमण करें तथा जो समस्यायें मिलती हैं उन्हें तत्काल निराकृत करें। अधिकारियों के साथ उन्होंने चुने हुए प्रतिनिधियों से भी प्रात: भ्रमण करने का आग्रह किया।

       नगरीय प्रशासन मंत्री श्री गौर ने यह भी कहा कि माह में एक दिन चुने हुए जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी कर्मचारी श्रमदान कर साफ-सफाई करें। श्री गौर ने यह भी कहा कि प्रत्येक शहर में ऐसे लोग जिनका कोई नहीं है तथा जिन्हें रहने की व्यवस्था नहीं हैं उनके लिये एक ''रैनबसेरा'' बनाया जावे।

हाथ ठेला एवं रिक्शा का वितरण

       नगरीय प्रशासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने मुख्यमंत्री हाथ ठेला एवं सायकिल रिक्शा चालक कल्याण योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को हाथ ठेला तथा सायकिल रिक्शों का वितरण भी राज्य स्वास्थ्य प्रंबंधन एवं संचार संस्थान परिसर में किया। इस मौके पर महापौर श्रीमती समीक्षा गुप्ता, प्रमुख सचिव नगरीय प्रशासन श्री राघवचन्द्र, आयुक्त नगरीय प्रशासन श्री एस एन. मिश्रा, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, निगम आयुक्त श्री पवन शर्मा उपस्थित थे।

       मंत्री श्री गौर ने 15 हितग्राहियों को हाथठेला तथा 5 हितग्राहियों को सायकिल रिक्शा का वितरण किया। उन्होंने कहा कि योजना के तहत 70 प्रतिशत अनुदान है हितग्राहियों पर मात्र 2 हजार रूपये बैंक ऋण रहता है। उन्होंने कहा कि योजना के तहत अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जावे।

नगर भ्रमण

       स्थानीय शासन मंत्री श्री बाबूलाल गौर ने नगर निगम द्वारा नगर में किये जा रहे काफी कार्यों का भी अवलोकन किया। उन्होंने लैंडफिल साइट का भ्रमण किया तथा वहां की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने रानीपुरा का भी भ्रमण तथा गन्दी बस्ती का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: