सोमवार, 26 अप्रैल 2010

जनगणना 2011 के लिए 27 से 30 अप्रैल तक होगा प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण

जनगणना 2011 के लिए 27 से 30 अप्रैल तक होगा प्रगणकों एवं सुपरवाईजरों का प्रशिक्षण

ग्वालियर दिनांक- 25.04.2010-   जनगणना शाखा नगर निगम द्वारा बताया गया कि सभी 1698 प्रगणकों एवं 286 सुपरवाइजरों का प्रशिक्षण दिनांक 27 एवं 28 अप्रैल को तथा 29 एवं 30 अपैल को निम्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा। जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पदमा कम्पू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टकसाल, महिला पॉलीटेक्निक पड़ाव, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जीवाजी राव जयेन्द्रगंज तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गजराराजा शामिल हैं।

     जनगणना 2011 के अंर्तगत तैयारियां जोरों पर हैं तथा नगर निगम ग्वलियर क्षेत्र के लिए आयुक्त नगर निगम प्रमुख जनगणना अधिकारी बनाए गए हैं तथा उनके द्वारा अपर आयुक्त नगर निगम कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया को नगर जनगणना अधिकारी तथा उपायुक्त अभय राजनगांवकर को अतिरिक्त नगर जनगणना अधिकारी बनाया गया है।

जानकारी के अनुसार पूरे नगर ग्वालियर को इस कार्य के लिए 1698 प्रगणक ब्लाक में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक ब्लाक के लिए एक प्रगणक नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही प्रत्येक 6 प्रगणकों पर एक सुपरवाइजर भी नियुक्त किया गया है। एक प्रगणक 100 से 150 मकान की सूचीकरण एवं राष्टीय जनसंख्या रजिस्टर तैयार करने के लिए उत्तदायी होगा। जनगणना शाखा के अनुसार सभी प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों के नियुक्ति के आदेश उनके कार्यालय प्रमुखों को भेजे जा चुके हैं तथा सभी को प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होना अनिवार्य है।

अतिरिक्त नगर जनगणना अधिकारी अभय राजनगांवकर ने बताया कि उपरोक्त प्रशिक्षण स्थल पर कुल 22 कक्षों में प्रशिक्षण दिया जाएगा तथा प्रत्येक कक्ष में 2-2 मास्टर टेनर औसतन 50 से 60 कर्मचारियों को प्रतिदिन प्रशिक्षण देगें। प्रशिक्षण दो दिवसीय होगा तथा प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

नगर जनगणना अधिकारी कौशलेन्द्र ंसिह भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि जनगणना 2011 के अंर्तगत 7 मई 2010 से मकान सूचीकरण का कार्य प्रारंभ होगा जो कि 22 जून तक चलेगा। इसके साथ पहली बार राष्टीय जनसंख्या रजिस्टर कार्य तैयार करने का कार्य भी किया जा रहा है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: