अब खेल ही खेल ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 26 अप्रैल से
ग्वालियर 24 अप्रैल 10। बच्चों के लिये खुशखबरी प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी वे परीक्षा और उसके परिणाम के बाद ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण का लाभ ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत कक्षा 6 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिये ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण का समय सुबह 6 से 9 बजे तक रहेगा। यह प्रशिक्षण शिविर निशुल्क रहेगा।
ग्वालियिर के जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उत्कृष्ट उ मा वि. मुरार में बास्केटबॉल, उ मा वि. मुरार क्रमांक-2 में कराटे, जूडो, ताईक्वान्डो, जे सी. मिल्स उ मा वि. ग्वालियर में फुटवाल बालक एवं जूडो बालिका, छत्री खेल मैदान में सॉफ्ट बॉल बेसबॉल, हॉकी (बालक एंव बालिका) और शा उ मा वि. हरिदर्शन में क्रिकेट, शतरंज, कबड्डी, भारोत्तोलन ब्हॉलीबाल (बालक एंव बालिका) का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इसी प्रकार शा उ मा वि क. पदमा में बास्केटबॉल फुटवॉल, बालिका बैडमिंटन, ताईक्वान्डो, योगा (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. टकसाल कम्पू लश्कर में बेटमिंटन, टेबिलटेनिस, तीरंदाजी (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. कन्या गजराराजा में बास्केटबॉल, खो-खो, रोलर स्केटिंग, बॉलीबॉल (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. शिक्षा नगर में बालक एवं बालिकाओं के लिये योगा, रेल्वे हॉकी स्टेडियम में हॉकी और शा उ मा वि. कन्या एम एल बी. मुरार में कुश्ती, हेण्डबॉल, कबड्डी, बेडमिंटन, फुटबाल का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।
वही शा उ मा वि. कन्या ठाठीपुर में बालक एवं बालिकाओं के लिये बेडमिंटन, बालिका के लिये क्रिकेट, बी बी एम कॉलेज में बालक एवं बालिकाओं के लिये बॉक्सिंग, ज्ञान मंदिर एस एफ. कम्पू में रायफल शूटिंग, रोप स्कपिंग बाल, बेडमिंटन, फैन्ंसिग और शा उ मा वि. कन्या रेल्वे कॉलोनी में बालिकाओं के लिये कबड्डी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
जबकि उत्कृष्ट उ मा वि. डबरा में बालक एवं बालिकाओं के लिये कबड्डी, शा कन्या उ मा वि. डबरा में थ्रो बॉल, बेसबॉल, वॉलीबाल (बालक एवं बालिका), शा उ मा वि. भितरवार में बालक एवं बालिकाओं के लिये व्हॉलीबॉल और डी आर पी. लाईन में कुश्ती एवं बालक व बालिकाओं के लिये व्हालीबॉल के प्रशिक्षण शिविर लगाये जा रहे हैं।
सभी खेल प्रशिक्षण स्थल के लिये समिति सदस्य के रूप में संयोजक, सहसंयोजक एवं प्रशिक्षक तैनात कर दिये गये हैं। इसी प्रकार निरीक्षण समिति और प्रचार समिति का गठन भी कर दिया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने एक पत्र के माध्यम से समस्त प्राचार्य, संकुल प्रभारी, उ मा वि. स्कूल को अवगत कराया है कि संबंधित संयोजक प्रशिक्षण शिविर की समस्त व्यवस्थायें प्रशिक्षण के प्रारंभ होने से पूर्व सुनिश्चित कर लें। उन्होंने निर्देश दिये हैं कि प्रशिक्षण शिविर स्थलों की खेल सामग्री, स्वल्पाहार, पीने का पानी तथा प्राथमिक उपचार आदि की समस्त व्यवस्थायें प्रशिक्षण स्थल पर करें। साथ ही प्रशिक्षण स्थल पर संस्था के एक भृत्य की डयूटी भी आवश्यक रूप से लगाई जाये। संयोजक प्राचार्य प्रशिक्षण शिविरों की दैनिक मॉनिटरिंग करें और यह भी सुनिश्चित किया जाये कि खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को कोई असुविधा नहीं हो।
जिला शिक्षा अधिकारी ने यह भी निर्देश दिये हैं कि शिविर अवधि में जिन व्यायाम निर्देशकों-कर्मचारियों की डयूटी लगाई गई है ऐसे कर्मचारियों को प्राचार्य कार्य मुक्त कर उसकी सेवायें संबंधित संयोजक को दें। उन्होंने निर्देश दिये कि संयोजक शिविर में प्रशिक्षण ले रहे खिलाड़ियों का पंजीयन कर रजिस्टर सात मई तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के क्रीड़ा कक्ष में भेजें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें