गुरुवार, 29 अप्रैल 2010

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया

ग्वालियर दिनांक-28.04.2010 - मदाखलत विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि हुरावली लिंक रोड के समीप मौजा मेहरा में नजूल भूमि पर बने लगभग 65 अवैध भवनों को दो थ्री.डी. मशीनों की सहायता से तुड़ाई कराई गई। कार्यवाही में एडीशनल कलेक्टर रवि भारद्वाज, सिटी मजिस्टे्रट नियाज अहमद, नजूल तहसीलदार अश्विनी रावत की निशानदेही में की गई। थाना प्रभारी मुरार के.डी. सोनकिया, जीवाजी विश्वविद्यालय थाना प्रभारी राजेश तोमर पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे।

       ठाटीपुर से मुरार बारादरी चौराहे तक सड़क किनारे खड़े ठेले वालों को मुरार हास्पीटल के पीछे हॉकर्स जोन में भिजवाया गया। चार शहर का नाका चौराहे से ठेले वालों को बी.टी.आई. स्कूल के पास हॉकर्स जोन में भिजवाया गया।

       शारदा बिहार कॉलोनी से एक घायल गाय को लाकर एनिमल क्योर हॉस्पीटल में दाखिल करवाई गई एवं लश्कर, मुरार क्षेत्र से 15 आवारा मवेशी पकड़वाकर झांसी रोड़ खिड़क में दाखिल करवाई गई।

 

कोई टिप्पणी नहीं: