जनमित्र समाधान केन्द्रों के लिये राज्य शासन द्वारा 38 लाख से अधिक राशि मंजूर
ग्वालियर 24 अप्रैल 10। राज्य शासन के पंचायत राज संचालनालय ने जिले के ग्रामीण अंचल में जन समस्याओं के समाधान के लिये संचालित जनमित्र समाधान केन्द्र सह एम आई एस. डाटा प्रविष्टि केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिये 38 लाख रूपये से अधिक राशि मंजूर की है। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की पहल पर खोले गये यह केन्द्र वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा स्थानी स्तर पर धन राशि का बंदोबस्त कर संचालित किये जा रहे हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जनमित्र समाधान केन्द्रों के लिये उक्त राशि पंचायत राज संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण एवं नवाचार के लिये प्रमुख सचिव ग्रामीण विकास विभाग की अध्यक्षता में राज्य शासन द्वारा गठित की गई समिति द्वारा मंजूर की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें