सोमवार, 26 अप्रैल 2010

कमजोर वर्ग के लोगों के लिये हाउसिंग बोर्ड 4000 मकान बनायेगा, जिसमें 200 मकान ग्वालियर में बनेंगे

कमजोर वर्ग के लोगों के लिये हाउसिंग बोर्ड 4000 मकान बनायेगा, जिसमें 200 मकान ग्वालियर में बनेंगे

ग्वालियर 25 अप्रैल 10 समाज के सभी कमजोर वर्ग के आवासहीन परिवारों को स्वयं का आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश गृह निर्माण मंडल द्वारा प्रदेश में चार हजार भवन बनाये जावेंगे, जिनमें 200 भवन ग्वालियर स्थित दीन दयाल नगर सेक्टर-डी में बनाये जावेंगे।

       प्रदेश के आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया ने गत दिवस भोपाल में बताया कि मण्डल द्वारा अ जा, अ.ज जा. और पिछड़े वर्ग के आवासहीन परिवारों के साथ ही अल्प वेतनभोगियों का सर्वे कराकर समाज के सभी कमजोर वर्गो के आवासहीन परिवारों को आवास उपलब्ध कराने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।

प्रदेश के विभिन्न शहरों में आवासीय संरचनाओं के उद्देश्य से मण्डल द्वारा बनाये गये नियमों के अंतर्गत विभिन्न श्रेणियों के भवन, भूखण्ड और आंशिक रूप से व्यावसायिक सम्पत्ति का निर्माण किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 18 शहरों में 1147 .डब्ल्यू एस., 1452 एल आई जी. और 1342 एम आई जी. भवनों का निर्माण प्रस्तावित है।

वित्तीय वर्ष 2008-09 में मण्डल द्वारा 115 करोड़ रूपये की लागत से विभिन्न आवासीय और व्यावसायिक योजनाएं क्रियान्वित की गई। इसके तहत 2124 भूखण्डों और 1094 विभिन्न श्रेणी के भवनों का निर्माण किया गया। वित्तीय वर्ष 2009-10 में मण्डल द्वारा 911 विभिन्न श्रेणी के भूखण्डों और 581 विभिन्न श्रेणी के भवनों का निर्माण किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में 3250 भवन निर्माण और 3800 भूखण्ड विकास का लक्ष्य प्रस्तावित है।

मण्डल द्वारा कमजोर वर्गो के लिये प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आवासीय भवन बनाये जा रहे हैं। भोपाल के विश्वकर्मा नगर में 134 .डब्ल्यू.एस और 30 एल आई जी. नेहरूनगर में 108 एल आई जी. फ्लैटस, निशातपुरा में 85 जूनियर एम.आई जी. अयोध्या एक्सटेंशन में 144 जूनियर एम.आई जी. भवन बनाये जा रहे हैं।

मण्डल द्वारा भोपाल के अलावा इटारसी में 85, सागर में 27, गुना में 28, मुरैना में 10, धार में 25, खण्डवा में 48 सतना में 72 जूनियर एम आई जी. बनाये जा रहे हैं। इसी प्रकार सागर के हरीसिंह सिंह गौर नगर में 50 एल आई जी. और दीनदयाल नगर में 38 .डब्ल्यू एस. भवन बनाये जा रहे हैं।

ग्वालियर के दीनदयाल नगर सेक्टर डी में 200 एल आई जी., गुना में 52 .डब्ल्यू.एस. तथा इंदौर में राऊ बायपास पर 150 एल आई जी. और 156 .डब्ल्यू एस. भवन बनाये जा रहे हैं। धार में 32 .डब्ल्यू.एस और खण्डवा में 48 भवन बनाये जाना एल आई जी. प्रस्तावित है।

उज्जैन वृत्त के अंतर्गत उज्जैन में 165 एल आई जी. और 150 .डब्ल्यू. एस. जबलपुर वृत्त के अंतर्गत छिंदवाड़ा में 20 एल आई जी. और 109 .डब्ल्यू.एस. बनाया जाना प्रस्तावित है। सतना, सीधी और छतरपुर में भी .डब्ल्यू एस. भवन बनाये जा रहे हैं।

 

कोई टिप्पणी नहीं: