मंगलवार, 27 अप्रैल 2010

तार मिस्त्री प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक आमंत्रित

तार मिस्त्री प्रमाण पत्र परीक्षा हेतु आवेदन पत्र 30 अप्रैल तक आमंत्रित

ग्वालियर 26 अप्रैल 10/ मध्य प्रदेश अनुज्ञापन मंडल (विद्युत) द्वारा संचालित तारमिस्त्री प्रमाण पत्र परीक्षा माह जुलाई 2010 में आयोजित की जावेगी ।

       ग्वालियर संभाग के संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत के सचिव श्री ए.पी.एस.जादौन ने बताया कि तारमिस्त्री परीक्षा के लिये उम्मीदवार ने मध्य प्रदेश में विद्युत ठेकेदार के अधीन कम से कम दो वर्ष तक तार लगाने (वायरिंग) का कार्य किया हो, साथ ही दो वर्ष पूर्व प्रशिक्षु पंजीयन कराया हो या अन्य विद्युत संस्था में कार्य किया हो अथवा ऐसा व्यवहारिक अनुभव हो, जो मंडल द्वारा सन्तोषप्रद माना जावे ।

       उन्होने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र सचिव, संभागीय अनुज्ञापन समिति विद्युत म.प्र.शासन माल रोड मुरार ग्वालियर से नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है । डाक से आवेदन पत्र मंगाने के लिये स्वयं का पूर्ण पता लिखकर लिफाफा जिस पर पाँच रूपये का डाक टिकिट लगाकर भेजे । परीक्षा के लिये आवेदन पत्र जमा करने की अंन्तिम तिथि 30 अप्रैल 2010 है । अन्तिम तिथि के पश्चात किसी भी आवेदन पत्र पर कोई विचार नहीं किया जावेगा ।    

 

कोई टिप्पणी नहीं: