लोक अदालत में 67 प्रकरणों का निराकण
ग्वालियर 24 अप्रैल 10। जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री ए के. मिश्रा के मार्गदर्शन में आज न्यायालय परिसर में लोक अदालत का आयोजन किया गया। श्री सिध्दार्थ तिवारी रजिस्ट्रार, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर ने बताया कि लोक अदालत में 67 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें आपराधिक प्रकरण एक, क्लेम प्रकरण 20, सिविल प्रकरण चार, विद्युत अधिनियम के 23 एवं लोकोपयोगी सेवाओं के 19 प्रकरणों का निराकरण किया गया। मोटरयान दुर्घटना क्लेम के प्रकरणों में अवार्ड की 18 लाख 52 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई।
लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण खण्डपीठ क्रमांक एक के पीठासीन अधिकारी श्री ए के. सुहाने नवम अपर जिला न्यायाधीश, सदस्य श्री ओम प्रकाश शर्मा एडवोकेट, खण्डपीठ क्रमांक-दो के पीठासीन अधिकारी श्री एन पी. सिंह अष्टम अपर जिला न्यायाधीश, सदस्य श्री प्रदीप वोरसे एडवोकेट एवं खण्डपीठ क्रमांक-3 के पीठासीन अधिकारी श्री डी के. त्रिपाठी त्रयोदशम अपर जिला न्यायाधीश एवं सदस्य श्री उपेन्द्र श्रीवास एडवोकेट एवं सदस्य श्रीमति गीता गुप्ता एडवोकेट एवं खण्डपीठ क्रमांक-4 के पीठासीन अधिकारी श्री आलोक मिश्रा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 एवं खण्डपीठ क्रमांक-6 के पीठासीन अधिकारी श्री सुनील दण्डौतिया एवं सदस्य श्री गंगाराम शर्मा एडवोकेट द्वारा प्रकरणों का निराकरण किया गया।
इस अवसर पर न्यू इंडिया इन्योरेंस कम्पनी के डिप्टी मेनेजर श्री जी के. रावत, ओरियन्टल इन्योरेंस कम्पनी के वरिष्ठ प्रबंधक श्री व्ही के. सिंह, म प्र. विद्युत मण्डल के अधिकारी, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अरूण प्रधान अभिभाषकगण तथा काफी संख्या में पक्षकारगण उउपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें