शनिवार, 24 अप्रैल 2010

पढ़ाई के बाद अब खेल की बारी ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 26 अप्रैल से

पढ़ाई के बाद अब खेल की बारी ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर 26 अप्रैल से

ग्वालियर 24 अप्रैल 10। बच्चों के लिये खुशखबरी प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष  भी वे परीक्षा और उसके परिणाम के बाद ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण का लाभ ले सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तगत कक्षा 6 से 12 तक के अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिये ग्रीष्मकालीन खेलकूद प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 26 अप्रैल से 10 मई तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण का समय सुबह 6 से 9 बजे तक रहेगा। यह प्रशिक्षण शिविर निशुल्क रहेगा।

       ग्वालियिर के जिला अधिकारी ने बताया कि उत्कृष्ट उ मा वि. मुरार में बास्केटबॉल, उ मा वि. मुरार क्रमांक -2 में कराटे, जूडो, ताईकण्डो, जे सी. मिल्स उ मा वि. ग्वालियर में फुटवाल बालक एवं जूडो बालिका, छत्री खेल मैदान में सॉफ्ट बॉल बेसबॉल, हॉकी (बालक एंव बालिका) और शा उ मा वि. हरिदर्शन में क्रिकेट शतरंज ककड्डी, भारउत्तोजन हॉकी बाल का प्रशिक्षण दिया जायेगा।

 

कोई टिप्पणी नहीं: