जिले में 4 लाख 38 हजार से अधिक राशन कार्डों का वितरण
ग्वालियर 23 अप्रैल 10। जिले में नवीन बी पी एल. अन्त्योदय एवं सामान्य राशन कार्ड वितरण कार्य के तहत माह मार्च 2010 की स्थिति में शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में कुल 4 लाख 38 हजार 538 राशन कार्डों का वितरण किया गया है। जिसमें सामान्य राशन कार्ड 3 लाख 63 हजार 648, बी पी एल. राशन कार्ड 44 हजार 441 तथा अन्त्योदय के 28 हजार 949 राशन कार्ड शामिल हैं।
जिला आपूर्ति नियंत्रक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरी क्षेत्र में कुल 2 लाख 65 हजार 655 राशन कार्डों का वितरण किया गया है। इसमें सामान्य राशन कार्ड 2 लाख 44 हजार 365 बी पी एल. 16 हजार 661 तथा अन्त्योदय के 4 हजार 609 राशन कार्ड शामिल हैं।
इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कुल एक लाख 65 हजार 994 राशन कार्ड वितरित किये गये हैं। इनमें सामान्य के 3 लाख 63 हजार 648, बी पी एल के 29 हजार 526 तथा अन्त्योदय योजना के 28 हजार 949 राशन कार्डों का वितरण किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें