बिना अनुमति प्रिटिंग प्रेस संचालित करने पर नोटिस
ग्वालियर दिनांक- 23.04.2010-नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज माधौगंज रहवासी क्षेत्र में बिना अनुमति के प्रिटिंग प्रेस संचालित करने पर कार्यवाही करते हुए नोटिस दिया है कि प्रिटिंग प्रेस संचालन के लिए आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करें।
स्वास्थ्य अधिकारी डा ओ पी कौरव से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायत पर निगमायुक्त डा पवन कुमार शर्मा के निर्देशन आज यह कार्यवाही की गई। जिसमें गाढवे की गोठ माधौगंज में मनोज अग्रवाल एवं श्रीमती मंजू अग्रवाल द्वारा प्रिंटिग प्रेस संचालित कर पॉलीथिन की छपाई की जाती है जिससे वहां रहने वाले लोगों को परेशानी होती है। इसके चलते आज निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कार्यवाही की गई। कार्यवाही में आज केवल प्रिटिंग प्रेस संचालक को नोटिस दिया गया कि वह अपने सभी दस्तावेज प्रस्तुत करें। कार्यवही के दौरान मदाखलत अधिकारी दिग्विजय सिंह जादौन एवं मनीष पाराशर आदि उपस्थित थे। फोटो भी भेजा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें