नि:शक्तजनों के लिये संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आज
ग्वालियर 23 अप्रैल 10। नि:शक्त व्यक्ति समान अवसर अधिकार संरक्षण और पूर्ण भागीदारी अधिनियम की मॉनीटरिंग हेतु बैठक का आयोजन आयुक्त नि:शक्तजन मध्य प्रदेश श्री दीपांकर बैनर्जी की अध्यक्षता में 24 अप्रैल 2010 को दोपहर एक बजे से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई है।
संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय से प्राप्त जानकारी के अनुसार बैठक में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित उत्थान अभियान तथा राष्ट्रीय न्याय के अन्तर्गत लोकल लेवल कमेटी के प्रतिवेदन पर चर्चा की जावेगी। इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा विकलांग बच्चों की समेकित शिक्षा योजना अन्तर्गत दर्ज बच्चों की समीक्षा की जायेगी। शिक्षा केन्द्रों द्वारा सर्व शिक्षा अभियान अन्तर्गत विशेष आवश्यकता बाले बच्चों के लिये किये गये कार्यों की समीक्षा, विकलांग प्रमाण पत्र जारी करने एवं मेडिकल बोर्ड में विशेषज्ञों की उपलब्धता पर चर्चा की जायेगी। बैठक में स्थानीय निकायों, विकास प्राधिकरण एवं मप्र. गृह निर्माण मण्डल द्वारा नि:शक्तजनों को रियायती दरों पर दिये गये मकान एवं भू खण्डों की समीक्षा की जावेगी।
बैठक में विकास प्राधिकरण, म प्र. गृह निर्माण मण्डल, विभागीय अधिकारी सहित माधव अंधाश्रम, मूकबधिर कल्याण संस्था, रोशनी संस्था, रामकृष्ण, स्व. सतीश मेमोरियल शिक्षा समिति तथा गुरू तेगबहादुर शिक्षा समिति के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें