ग्वालियर 09 अक्टूबर , ग्वालियर टाइम्स , भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के
तहत जिले के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से सदस्य चुनने के लिये 9
अक्टूबर को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की गई। निर्वाचन की सूचना संबंधित
रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की। पहले दिन किसी भी विधानसभा क्षेत्र के
लिये नाम-निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
सार्वजनिक अवकाश होने की
वजह से 10 व 11 अक्टूबर को नामांकन का सिलसिला बंद रहेगा। अभ्यर्थी अथवा
उनके प्रस्तावक 12, 13, 14, 15 व 16 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से अपरान्ह 3
बजे तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी अथवा सहायक रिटर्निंग अधिकारी को
नामांकन प्रस्तुत कर सकेगें। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये
प्राप्त हुए नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जाँच) की कार्यवाही शनिवार
17 अक्टूबर को प्रात: 11 बजे से कलेक्ट्रेट के प्रथम तल पर स्थित स्व. श्री
टी धर्माराव मेमोरियल हॉल में की जायेगी। अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना
सोमवार 19 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक दी जा सकेगी। इसके बाद चुनाव
चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।
इन रिटर्निंग अधिकारियों ने जारी की निर्वाचन की सूचना
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर – रिटर्निंग ऑफीसर श्री प्रदीप सिंह तोमर।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-16 ग्वालियर पूर्व – रिटर्निंग ऑफीसर श्री एच बी शर्मा।
- विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-19 डबरा (अजा.) – रिटर्निंग अधिकारी श्री प्रदीप शर्मा।
- प्रथम तल पर कक्ष क्रमांक-208 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर।
- भूतल पर कक्ष क्रमांक-108 में 16 ग्वालियर पूर्व।
- भूतल पर कक्ष क्र.-106 में विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा)।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें