मंगलवार, 15 जुलाई 2008

उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने केआरजी कन्या विद्यालय में 1 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत निर्मित भवनों का लोकार्पण किया

उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने केआरजी कन्या विद्यालय में 1 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत निर्मित भवनों का लोकार्पण किया

सेमिस्टर पध्दत्ति से विद्यार्थी नियमित अध्ययन करेंगे -श्री मिश्रा

 

ग्वालियर 12 जुलाई 08 । प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं की संख्या में वृध्दि हुई है। लेकिन शिक्षा की गुणवत्ता में कमी आ रही है जो चिंता का विषय है। इस कमी को दूर करने के लिये प्रदेश के महाविद्यालयों में इस वर्ष सेमिस्टर पध्दत्ति लागू की गई है । सेमिस्टर पध्दत्ति लागू होने से जहां छात्र-छात्रायें नियमित रूप से अध्ययन करेंगे । वहीं महाविद्यालय में उनकी उपस्थिति भी नियमित रहेगी ।

       उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा आज शासकीय कमला राजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय ग्वालियर में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रमों को संबोधित करे रहे थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा के राष्ट्रीय सचिव श्री प्रभात झा ने की । कार्यकम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा, संस्था के शासीनिकाय के अध्यक्ष श्री ओ पी आर्य , उच्च शिक्षा के अपर संचालक डा. व्ही एस परिहार, संस्था की प्राचार्या डा. शशि प्रभा श्रीवास्तव तथा महाविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष कुमारी रूपाली परिहार मंचासीन थीं।

       श्री अनूप मिश्रा ने इस मौके पर महाविद्यालय में लगभग 1 करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से निर्मित भवनों का लोकार्पण किया । जिसमें  58 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित कम्प्यूटर भवन, 16 लाख की लागत से निर्मित छात्राओं के लिये 4 अध्ययनकक्ष, 16 लाख की लागत से निर्मित वाणिज्य संकाय भवन, प्रथम एवं द्वितीय तल और लगभग 20 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित कन्या छात्रावास भवन शामिल हैं ।

       श्री मिश्रा ने लोकार्पण कार्यक्रमों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुये कहा कि कमलाराजा कन्या महाविद्यालय उच्च शिक्षा के मामले में ग्वालियर चंबल अचंल में ही नहीं बल्कि प्रदेश की शान है । इस महाविद्यालय में 8 हजार छात्रायें विभिनन संकायों एवं विषयों में अध्ययन करती हैं । यह हम सबके लिये गौरव की बात है। उन्होंने  महाविद्यालय के प्रध्यापकों से आग्रह किया वह पूरी ईमानदारी निष्ठा एवं लगन के साथ बालिकाओं को शिक्षा दें । इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताई न बरती जाये । बालिकाओं को महाविद्यालय में नियमित अध्ययन के लिये प्रेरित भी करें । ऐसे प्रयास किये जावे कि इस महाविद्यालय से निकलने वाली छात्रायें विभिन्न क्षेत्रों में इस संस्था का नाम रोशन करें ।

       उन्होंने महाविद्यालय की प्राचार्या एवं अधीस्थ स्टाफ को महाविद्यालय का एक्शन प्लान बनाने के भी निर्देश दिये । उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि महाविद्यालयों में छात्रसंघों के चुनावों के संबंध में शासन स्तर पर विचार विमर्श किया जारहा है ।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा ने कहा कि ग्वालियर एवं चंबल क्षेंत्र के लिये गौरव की बात है कि इस क्षेत्र से पहलीबार उच्च शिक्षा मंत्री के रूप में श्री अनूप मिश्रा हुये हैं जो अपनी धुन के धनी है वह जो संकल्प या बात कहते हैं उसे पूरा करते हैं । श्री मिश्रा इस अंचल में उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहे हैं ।

       उन्होंने इस महाविद्यालय के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुये छात्राओं से आग्रह कि विभिन्न क्षेत्रों में इस महाविद्यालय का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि  यह महाविद्यालय उन्नति के शिखर पर आगे बढ़ता रहे । श्री झा ने कहा कि महाविद्यालय के कम्प्यूटर भवन में कम्प्यूटर लगना इतना महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि उससे शिक्षा का जो विस्तार होगा वह महत्वपूर्ण है ।

       कार्यक्रम में अपर संचालक उच्च शिक्षा डा. व्ही एस परिवाहर ने कहा कि प्रदेश में पहलीबार महाविद्यालयों में एक जुलाई से शिक्षा सत्र शुरू हो गया है । संभाग में 300 से अधिक अतिथि विद्वानों का चयन कर लिया गया है । महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया । कार्यक्रम के शुरू में संस्था की प्राचार्या डा. शशि प्रभा श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के संबंध में जानकारी दी । इस मौके पर महाविद्यालय की आरे से श्री मिश्रा एवं श्री झा का शॉल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया । इस मौके पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, छात्रायें तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।

पुस्तक का विमोचन

       उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष श्री ओ पी बुधोलिया द्वारा संपादित पुस्तक भारतीय अंग्रेजी में लिखी कविता नाटक एवं आलोचना के लिये अद्वितीय संदर्भ ग्रंथ ' सीड्स इन स्ंप्रिग इंडियन इंगलिश पोइट्री, ड्रामा एंड किरट्रिक्स'' का विमोचन किया । यह पुस्तक अध्यन प्रकाशन नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: