जलसंसाधन मंत्री श्री मिश्रा ने अमरनाथ यात्रा के लिये हरीझंडी दिखाकर बस को रवाना किया
ग्वालियर 12 जुलाई 08 । उच्च शिक्षा एवं जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने आज विवेक बिहार से जयबाबा अमरनाथ यात्रा के लिये बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । बाबा अमरनाथ के दर्शन हेतु इस बस से लगभग 50 श्रध्दालु रवाना हुये ।
नवीन कम्प्यूटर भवन में 100 कम्प्यूटर लगेंगे
उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने स्वशासी मद से लगभग 58 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित कम्प्यूटर भवन का लोकार्पण कर अवलोकन किया । उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये । कम्प्यूटर संकाय के प्रमुख डा. जैन ने बताया कि नवीन कम्प्यूटर भवन की कम्प्यूटर लेब में 100 कम्प्यूटर स्थापित किये जावेंगें। जिसमें से 10 कम्प्यूटर स्थापित हो चुके है। यह लेब पूरी तरह से इंटरनेट एवं आधुनिक संचार प्रणाली से सम्बध्द रहेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें