राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एम वैंकइया नायडू मंड़ीखेड़ा बांध एवं जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण एवं हरसी उच्चस्तरीय नहर परियोजना का 18 जुलाई को शिलान्यास करेंगें
जलसंसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कार्यक्रम तैयारियों का जायजा लिया
ग्वालियर 12 जुलाई 08 । भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मध्यप्रदेश के प्रभारी श्री एम वैंकइया नायडू 18 जुलाई को मंड़ीखेड़ा में 607 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से बनाई गई मंडीखेड़ा बांध गैटएवं जलविद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात श्री नायडू करहिया में कोई 55 करोड़ रूपये की लागत से निर्मित होने वाली हरसी उच्चस्तरीय नहर परियोजना का भूमिपूजन करेंगें ।
आज मंड़ीखेड़ा में प्रदेश के जलसंसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने कार्यक्रम की तैयारियों का मुआयना किया । इस मौके पर शिवपुरी जिला भाजपा अध्यक्ष श्री देवेन्द्र जैन, कोलारस विधायक श्री ओम प्रकाश खटीक, बीज निगम के उपाध्यक्ष श्री रणवीर सिंह रावत, शिवपुरी कलेक्टर श्री मनीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश शर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आर के मिश्रा , जलसंसाधन के मुख्य अभियंता श्री एच डी जोशी सहित वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
श्री अनूप मिश्रा ने कार्यक्रम की भव्य तैयारियों के संबंध में आवश्यक जानकारियां प्राप्त की । उन्होंने मौके पर पहुंचकर लोकार्पण कार्यकम एवं सभा स्थल, हेलीपेड स्थल का मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये । श्री मिश्रा ने बताया कि 18 जुलाई को आयोजित होने वाले इस भव्य आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार उपस्थित रहेंगें । श्री मिश्रा ने बताया कि सिंध नदी पर बनाये गये मंड़ीखंड़ा बांध की लगभग 627 करोड़ रूपये है । इस बांध परियोजना से शिवपुरी सहित एक लाख 62 हजार हेक्टर से अधिक क्षेत्र में सिंचाई होगी । इस योजना से शिवपुरी जिले के 157 गांव, ग्वालियर जिले के 193, दतिया जिले के 31 और भिंड जिले के 72 गांवों को मिलकर 453 गांवों के कृषक लाभान्वित होंगें । सिंध परियोजना से 60 मेगावाट की जल विद्युत क्षमता के विद्युत गृह से लगभग 14 करोड़ विद्युत इकाई का उत्पादन प्रतिवर्ष होगा जिससे क्षेत्र में पैक पावर की उपलब्धता होगी ।वर्तमान दरों पर इस विद्युत परियोजना से 42 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति होगी ।
सिंध परियोजना के द्वितीय चरण की हरसी उच्चस्तरीय नहर से ग्वालियर और भिंड जिले के अन्तर्गत 45 हजार 245 हेक्टर क्षेत्र में सिंचाई प्रस्तावित है । इस योजना से डबरा के 21 गांव,भितरवार के 29, मुरार के 116 , गोहद के 46 और रौन के 26 गांव सिंचाई से लाभान्वित होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें