मंगलवार, 15 जुलाई 2008

दीप्ती गौड़ मुखर्जी ने डी.एफ.आई.डी. के कार्यों समीक्षा की

दीप्ती गौड़ मुखर्जी ने डी.एफ.आई.डी. के कार्यों समीक्षा की

ग्वालियर दिनांक 14 जुलाई 2008: सुश्री दीप्ती गौड़ मुखर्जी प्रोजेक्ट डायरेक्टर एडीबी एवं प्रोजेक्ट उत्थान द्वारा आज नगर निगम में एडीबी तथा डीएफआईडी के तहत चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा के लिये उपस्थित हुई। उनके द्वारा सर्वप्रथम आयुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा के साथ मोतीझील स्थित वॉटर फिल्टे्रशन प्लांट में एशियन विकास परियोजना के तहत कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। तत्पश्चात तिघरा जलाशय का निरीक्षण किया।

       बाद दोपहर प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा प्रोजेक्ट उत्थान के तहत नगर निगम ग्वालियर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा नगर निगम के इंजीनियरों को निगमायुक्त तथा प्रोजेक्ट डायरेक्ट सुश्री मुखर्जी ने निर्माण कार्याें के टेण्डर जल्द ही निकाले जाने के निर्देश दिये ताकि एम.पी.यू.एस.पी. के तहत चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाई जा सके।

       समीक्षा बैठक अपर आयुक्त राजेश बाथम, एम.पी.यू.एस.पी. के प्रोजेक्ट ऑफीसर देवेन्द्र सिंह चौहान, टे्रेनिंग प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव, आशा सिंह, पवन सिंघल, कन्सलटेंट अर्कजा सिंह तथा समस्त सामुदायिक विकास अधिकारी बैठक में उपस्थित हुये।

 

कोई टिप्पणी नहीं: