महापौर द्वारा बॉक्सिंग गर्ल नेशनल चैम्पियन प्रियंका सोनी को 5000/- रू. का पुरूस्कार दिया गया
ग्वालियर दिनांक 14 जुलाई 2008: महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा जनवरी 2008 में आन्ध्रा प्रदेश के कांकीनाड़ा शहर में आयोजित सब-जूनियर नेशनल बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में बालिका बॉक्सिंग के इतिहास का पहला स्वर्ण पदक जीत कर प्रदेश एवं ग्वालियर का राष्ट्रीय बॉक्सिंग फ्लक पर प्रतिष्ठा दिलाने वाली प्रियंका सोनी को जलबिहार स्थित महापौर कार्यालय में महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा 5000/- रू. की राशि का चैक प्रोत्साहनस्वरूप प्रदान किया। वर्तमान में प्रियंका सोनी को प्रशिक्षण दर्पण मिनी स्टेडियम, दर्पण कॉलोनी में दिया जा रहा है ।
महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा इस अवसर पर आशा व्यक्त की है कि प्रियंका सोनी इसी प्रकार राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल को जारी रखते हुये भविष्य में ग्वालियर तथा प्रदेश का नाम अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग में उज्जवल कर सकती है।
इस अवसर पर बॉक्सिंग गर्ल चैम्पियन प्रियंका सोनी के कोच तरनेश तपन, उपायुक्त एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें