मंगलवार, 15 जुलाई 2008

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

 

ग्वालियर दिनांक 14 जुलाई 2008: निगमायुक्त के निर्देशन में यूनिवर्सिटी रोड, मुरार 7. 0 चौराहा, गोला का मंदिर चौराहा, मेला रेसकोर्स रोड, स्टेशन बजरिया, बस स्टेण्ड, पड़ाव, फूलबाग आदि क्षेत्रों के गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये तथा उक्त रूटों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुये फूलबाग चौराहा, गुरूद्वारा, जयेन्द्रगंज रोड, हाईकोर्ट चौराहा, पाटनकर चौराहा, दौलतगंज, महाराज बाड़ा, सराफा, डीडवाना ओली, गस्त का ताजिया, राममंदिर, अचलेश्वर रोड आदि क्षेत्रों से कपड़े के बैनर निकलवाये गये एवं विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये तथा उक्त रूटों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भेजा गया।

       अचलेश्वर रोड, लाला का बाजार, राममंदिर रोड, हनुमान चौराहा, मोर बाजार, दत्तमंदिर आदि क्षेत्रों से 24 आवारा मवेशी पकड़वाकर खिड़क झांसी रोड में दाखिल करायी गई एवं 16 मवेशी खिड़क झांसी रोड से गऊशाला लाल टिपारा भिजवायीं गई। माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार आवारा पशु पकड़ने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

       मदाखलत कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सहा. निरीक्षक सुरेश शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा व विजय माहौर दलबल सहित समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ कार्यवाही में उपस्थित रहे।

 

कोई टिप्पणी नहीं: