सुधीर गुप्ता ने दी निगमायुक्त को ईमानदारी की क्लीन चिट
ग्वालियर दिनांक 14 जुलाई 2008: सभापति बिजेन्द्र सिंह जादौन की अध्यक्षता में अपरान्ह 3.00 बजे प्रांरभ हुई अभियाचित बैठक के बिन्दु क्र. 1 प्रोजेक्ट उदय के तहत (ए.डी.बी.) सभी पैकेज में हो रही कार्यों में गुणवत्ताविहीन कार्य तथा अनियमितताओं पर चर्चा में सुधीर गुप्ता ढ़ाई घण्टे इस पर बोले और अंत में निगमायुक्त को ईमानदारी से कार्य करने का प्रमाणपत्र भी सदन में दे दिया। गौरतलब है कि निगमायुक्त द्वारा सदन में इस तथ्य को स्पष्ट रूप से व्यक्त किया गया कि उनके द्वारा ही चैक जारी किये जाते हैं एवं उनके निर्देशन में ही कार्य सम्पादित किये जा रहे है। इसके पश्चात सत्तापक्ष द्वारा इस बिन्दु पर विशेष जोर दिया गया कि जब सुधीर गुप्ता द्वारा आयुक्त को क्लीन चिट ही दे दी गई और आयुक्त भी प्रमुख कार्यपालिक अधिकारी है तो अब इस एजेण्डे पर चर्चा की कोई आवश्यकता नहीं है इसलिये सत्तापक्ष द्वारा एजेण्डा समाप्त करने की मांग की गई।
प्रतिपक्ष द्वारा एजेण्डे पर चर्चा जारी रखने की मांग की जाती रही इसी कश्मकश में पदेन सभापति विनोद अष्टेया द्वारा दिनांक 22.07.2008 को अपरान्ह 3.00 बजे तक के लिये बैठक स्थगित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें