प्रभारी मंत्री तीन दिवसीय प्रवास पर भिंड में
भिंड 13 जुलाई 08 । प्रदेश के आदिम जाति कल्याण तथा वन मंत्री व जिले के प्रभारी मंत्री श्री कुंअर विजय शाह 14 जुलाई को भिंड जिले के तीन दिवसीय प्रवास पर आयेंगें ।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री कुंअर विजय शाह 14 जुलाई को प्रात: 10.15 बजे गोहद पहुंचेंगें । प्रभारी मंत्री पूर्वान्ह 11 बजे गोहद विकासखंड मुख्यालय पर आयोजित नि:शक्तजन कल्याण शिविर का शुभारंभ करेंगें तथा दोपहर 12 बजे ग्राम कटवा गुर्जर में प्राथमिक व माध्यमिक शाला भवनों का लोकार्पण करेंगें एवं दोपहर 3 बजे 45 लाख 18 हजार रूपये की लागत से ग्राम केशवपुरा में बनाई जाने वाली नलजल योजना का शिलान्यास करेंगे । प्रभारी मंत्री रात्रि विश्राम लहार विकासखंड के दबोह में करेगें ।
प्रभारी मंत्री श्री शाह 15 जुलाई को प्रात: 10 बजे लहार पहुंचकर स्थानीय कार्यकमों में शामिल होंगे । प्रभारी मंत्री 16 जुलाई को प्रात: 11 बजे भिंड विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण करेंगे तथा दोपहर 3 बजे से आयोजित जिला अन्त्योदय समिति की बैठक में भाग लेने के उपरांत शाम 5 बजे ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें