राजस्व राज्यमंत्री ने स्वेच्छानुदान से सवा सौ हितग्राहियों को 3.32 लाख रूपये की सहायता बाँटी
ग्वालियर 13 जुलाई08। वन एवं राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज यहां आयोजित एक सादा कार्यक्रम में विधायक स्वेच्छानुदान से तकरीबन सवा सौ जरूरतमंद हितग्राहियों को 3 लाख 32 हजार रूपये से अधिक राशि के चेक प्रदान किये । इस मौके पर धर्मपुरी आश्रम के संत श्री दादाजी महाराज, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा खासतौर पर लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के हितग्राही मौजूद थे ।
राजस्व राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा कि विपन्नता में जीवन व्यतीत कर रहे लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के 138 जरूरतमंदों को इस वर्ष विधायक स्वेच्छानुदान से मदद प्रदान की गई है । यह सहायता खासकर अतिगरीब लोगों के इलाज, गरीब परिवारों की बेटियों की पढ़ाई, नि:शक्तजन को रोजगार देने तथा वृध्द व निराश्रित लोगों की आकस्मिक जरूरतों को पूरा करने के लिये दी गई है । उन्होंने कहा लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विधायक स्वेच्छानुदान के तहत प्राप्त शेष आवेदन पत्रों की प्राथमिकता सूची बना ली गई है, आवंटन प्राप्त होते ही उन्हें भी सहायता प्रदान कर दी जायेगी । राजस्व राज्यमंत्री ने कहा प्रदेश सरकार भी बिना किसी भेदभाव के सभी वर्गों के कल्याण के लिये कार्य कर रही है । सरकार ने लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान व मजदूर सुरक्षा योजना सहित ऐसे तमाम कार्यक्रम बनाये हैं, जिनसे हर वर्ग के लागों को समान रूप से लाभ मिल रहा है । श्री कुशवाह ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों का आव्हान किया कि वे अपनी बेटियों को शाला में पढ़ने के लिये जरूर भेजें । सरकार ने उनके लिये नि:शुल्क पाठय पुस्तक, गणवेश व साइकिल देने का इंतजाम किया है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुये संत श्री दादाजी धाम ने कहा वहीं सरकार लोक कल्याणकारी सरकार कही जाती हे जिसके निर्णयों से गरीब, असहाय व दुखियों का भला हो । मध्यप्रदेश सरकार ने इस दिशा में सराहनीय कार्य किया है । जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अभय चौधरी ने कहा कि लश्कर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में योजनाबध्द ढंग से समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सहायता पहुंचाने की जो पहल हुई है उसके लिये यहां के विधायक व राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह बधाई के पात्र हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें