गोलपहाड़िया पर मुस्कान प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य शिविर संपन्न
ग्वालियर 11 जुलाई 08 । महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 12वें बाल संजीवनी अभियान में चिन्हित कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु मुस्कान प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जा रहे हैं । इसी क्रम में एककीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक एक के अन्तर्गत आज साईकृपा मेरिज हाल गोलपहाड़िया पर स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया ! परियोजना के सेक्टर क्रमांक एक एवं 2 की 53 आंगनवाड़ी केन्द्रों पर चिन्हित कुपोषित बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं किशोरी बालिकओं का स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा शिविर में किया गया । शिविर का शुभारंभ नगर निगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन ने किया । इस अवसर पर श्रीमती रेखा शेटे व स्थानीय पार्षद श्री राकेश माहौर भी उपस्थि थे ।
परियोजना अधिकारी श्रीमती इंदिरा साहनी ने बताया कि शिविर में 376 किशोरी बालिकाओं , 207 गर्भवती महिलाओं, 3 से 6 वर्ष तक के 946 और जन्म से 6 वर्ष तक के 1013 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाईयों का वितरण किया गया । इस शिविर मे लाड़ली लक्ष्मी योजना अन्तर्गत स्वीकृत प्रकरणों के बचत पत्र कु अंशिका, कु अंजलि, कु शताक्षी, कु रिक्षिता, कु रिध्दी की माताओं को अतिथियों ने प्रदान किये ।
इस शिविर में डा नीलम सक्सेना, डा वीणा प्रधान, डा हरीसिंह कुशवाह, डा सुजाता बापट, डा पी नायक, डा आर पी श्रीवास्तव, डा डी आर बी त्रिवेदी, डा कल्पना जैन आदि ने स्त्री, शिशु , नेत्र, नाक-कान-गला रोग एवं अन्य सामान्य बीमारी का परीक्षण कर इलाज किया गया । अशासकीय समाज सेवी संस्था अंकुर शिक्षा समिति, कौस्तुभ शिक्षा प्रसार समिति, शिवाजी शिक्षा एवं समाज समिति का शिविर में सहयोग रहा । कौस्तुभ शिक्षा समिति द्वारा 5 वर्ष तक के बच्चों को बिस्किट वितरण करराया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें