एकल खिड़की के माध्यम से 127 नि:शक्तनों की समस्याओं का निराकरण
ग्वालियर 7 जुलाई 08 । नि:शक्तजनों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला विकलांग पुर्नवास केन्द्र सिाविल अस्पताल हजीरा ग्वालियर मे संचालित एकल खिड़की के माध्यम नि:शक्तजनों की समस्याओं से संबधित प्राप्त 148 आवेदन पत्रों में से 127 आवेदन पत्रों का निराकरण सबंधित विभागों के अधिकारियों के द्वारा किया गया । पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग के संयुक्त संचालक श्री पी.डी.श्रीवास्तव ने बताया कि एकल खिड़की के माध्यम से माह के प्रथम एवं तृतीय सोमवार को नि:शक्तजनों की प्राप्त समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्रों का निराकरण संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाता है । आज माह के प्रथम सोमवार को विभिन्न विभागों से संबंधित नि:शक्तजनों के 148 आवेदन पत्र प्राप्त हुये जिसमें से 127 आवेदन पत्रों का निराकरण मौके पर ही संबंधित अधिकारियों द्वारा कर दिया गया है । एकल खिड़की के माध्यम से 4 नि:शक्तजनों को ट्राइसाइकिल, 3 को व्हील चेयर, 6 को वैसाखी और 1 श्रवण यंत्र प्रदाय किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें