मंगलवार, 8 जुलाई 2008

शासकीय दर पर मत्स्य बीज प्राप्त करें

शासकीय दर पर मत्स्य बीज प्राप्त करें

ग्वालियर 7 जुलाई 08 । गोले के मंदिर पर स्थित मत्स्य बीज क्षेत्र में मत्स्य बीज उत्पादन का कार्य शुरू हो चुका है । संयुक्त संचालक मत्स्योद्योग ग्वालियर ने मत्स्य पालकों से आग्रह किया है कि मत्स्य पालन हेतु विभिन्न मत्स्य बीज (कतला, रोहू, पिगल) शासकीय दरों पर उपलब्ध है। जो मत्स्य पालक जलाशयों , तालाबों में जलक्षेत्र के मान से मछली पालन करना चाहते हैं । वह मत्स्य बीज संयुक्त संचालक मत्स्योद्योग मत्स्य बीज प्रक्षेत्र गोले का मंदिर भिंड रोड ग्वालियर से प्राप्त कर सकते हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: