आंचलिक पत्रकारों की कार्यशाला 19 जुलाई को डबरा में
ग्वालियर 9 जुलाई08 । पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले वर्षों में व्यापक बदलाव आये हैं। पत्रकारिता के स्वरूप, शैली, भाषा, प्रस्तुति आदि में काफी परिवर्तन आया है । ग्वालियर जिले के आंचलिक पत्रकारों को आधुनिक संचार साधनों की जानकारी सहित पत्रकारिता के नवीनतम आयामों से अवगत कराने के लिये संभागीय जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में 19 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे से डबरा के सूरज होटल में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यशाला में ग्वालियर जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के आंचलिक पत्रकारों को आमंत्रित किया जा रहा है ।
कार्यशाला में आंचलिक पत्रकारों को पत्रकारिता के नवीनतम आधुनिक आयामों पर जानकारी देने के लिये भोपाल से यूएनआई के वरिष्ठ पत्रकार श्री शरद द्विवेदी और हिन्दी एक्सप्रेस जबलपुर के भोपाल ब्यूरो प्रमुख श्री सुरेश शर्मा सहित जिला मुख्यालय के नामचीन पत्रकार मार्गदर्शन देने के लिये अतिथि वक्ता के रूप में शिरकत करेंगें ।
कार्यशाला का प्रयोजन आंचलिक क्षेत्र के पत्रकारों को मौजूदा आवश्यकताओं के अनुरूप समाज में रचनात्मक योगदान के लिये अभिप्रेरित करना है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें