प्रोजेक्ट मुस्कान : ऑंतरी में स्वास्थ्य शिविर आज जुलाई माह में जिले में 20 स्वास्थ्य शिविर लगेंगे
ग्वालियर , 9 जुलाई /08 बाल संजीवनी अभियान के फोलोअप चरण में प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत जिले में 20 स्वास्थ्य शिविर लगाये जायेंगे । इस कड़ी में 10 जुलाई को प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्र ऑंतरी में स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा । जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के अमले को आपसी समन्वय बनाकर इन शिविरों को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के निर्देश दिये हैं । ज्ञात हो प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत बाल संजीवनी अभियान में चिन्हित कुपोषित बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवायें प्रदान की जाती हैं । जिले में प्रोजेक्टर मुस्कान के तहत आयाजित होने जा रहे शिविरों में शिशु रोग, स्त्री रोग, नाक, कान व गला रोग तथा नेत्र एवं दंत रोग सहित अन्य रोगों के विशेषज्ञ चिकित्सक नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे । साथ ही नि:शुल्क दवायें भी प्रदान की जायेंगी ।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सीमा शर्मा ने बताया कि एकीकृत बाल विकास परियोजना भितरवार के अन्तर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ऑंतरी में 10 जुलाई को प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत स्वास्थ्य शिविर लगेगा । इसी परियोजना के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र करहिया में 11 जुलाई को व प्राथमिक सवास्थ्य केन्द्र चीनोर में 14 जुलाई को एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में 17 जुलाई को स्वास्थ्य शिविर आयोजित होंगे । एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक - एक के अन्तर्गत सांई मेरिज हॉल, गोल पहाड़िया 11 जुलाई को व शिवाजी भवन जवाहर कॉलोनी कम्पू में 17 जुलाई को स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये जायेंगे । एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक - 2 के अन्तर्गत सामुदायिक भवन गेंडेवाली सड़क में 12 जुलाई को , माधव डिस्पपेंसरी के सामने स्थित पी.एच.ओ.टी.सी. में 14 जुलाई को, कुबेर आश्रम ठाठीपुर में 16 जुलाई को व सिविल हॉस्पीटल के पास स्थित माया चंद की धर्मशाला में 24 जुलाई को शिविर लगेगा ।
एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरार के अन्तर्गत उप स्वास्थ्य केन्द्र बेरजा में 14 जुलाई को , प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उटीला में 16 जुलाई को व उप स्वास्थ्य केन्द्र सिरसौद में 25 जुलाई को प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत शिविर लगेंगे । बाल विकास परियोजना डबरा के अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में 15 जुलाई को, सिविल हॉस्पीटल डबरा में 16 व 18 जुलाई को, बाल विकास परियोजना बरई के अन्तर्गत पंचायत भवन पुरानी छावनी में 21 जुलाई व शासकीय माध्यमिक विद्यालय घाटीगाँव में 17 जुलाई को तथा शहरी परियोजना क्रमांक - 3 के अन्तर्गत जनकगंज डिस्पेंसरी के पास स्थित आनंद पैलेस में 19 जुलाई व मयूर मार्केट ठाठीपुर स्थित बाल भवन में 24 जुलाई को प्रोजेक्ट मुस्कान के तहत विशेष स्वास्थ्य शिविर लगेंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें