पांच औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय के सुपुर्द
ग्वालियर 9 जुलाई 08 । श्रमायुक्त मध्यप्रदेश शासन इन्दौर ने पांच औद्योगिक विवाद अधिनिर्णय के लिये श्रम न्यायालय क्रमांक 2 ग्वालियर को सौंपे गये हैं।
उप श्रमायुक्त ने एक जानकारी में बताया कि जिन औद्योगिक विवादों को अधिनिर्णय के लिये सौंपा गया है उनमे संतोष पुत्र नाथूराम एवं सेवा नियोजक मुख्य अभियंता राजघाट नहर परियोजना जलसंसाधन विभाग दतिया कार्यपालन यंत्री राजघाट नहर दतिया, राजेन्द्र पुत्र श्री डमरूलाल एवं सेवा नियोजक मुख्य अभियंता जलसंसाधन विभाग भोपाल, मुख्य अभियंता राजधाट परियोजना दतिया, कार्यपालन यंत्री राजघाट नहर संभाग 3 दतिया,, नेतराम पुत्र श्री रामसिंह कुशवाह एवं सेवा नियोजक मुख्य अभियंता राजघाट परियोजना जलसंसाधन विभाग दतिया, कार्यपालन यंत्री राजघाट संभाग क्रमांक 9 दतिया, जवरा सिंह पुत्र श्री देवीदयाल एवं सेवा नियोजक संचालक रोजगार एवं प्रशिक्षण जबलपुर, संयुक्त संचालक क्षेत्री कार्यालय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं ग्वायिलर , प्राचार्य आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भिंड और अमरेश कुमार पुत्र श्री भैयालाल यादव एवं सेवा नियोजक प्रबंधक काम्पटन ग्रीव्ज लिमिटेड मालपुर जिला भिंड हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें