रविवार, 13 जुलाई 2008

संभाग में 285 खराब वितरण ट्रांसफार्मर बदले

संभाग में 285 खराब वितरण ट्रांसफार्मर बदले

ग्वालियर 11 जुलाई 08 । विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के उद्देश्य से ग्वालियर संभाग में चालू वित्तीय वर्ष में जून माह के अंत तक 515 खराब वितरण ट्रांसफार्मरों में से 285 वितरण ट्रांसफार्मरों को बदलदिया गया ।

       मुख्य अभियंता मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार बदले गये वितरण ट्रांसफार्मरों में ग्वालियर में 101, दतिया में 25, गुना में 71 , अशोकनगर में 34 और शिवपुरी जिले में 54 वितरण ट्रांसफार्मर शामिल हैं ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: