संभाग में जननी एक्सप्रेस योजना में लगभग 6 हजार हितग्राही लाभान्वित
फोन पर उपलब्ध होगी वाहन की सुविधा
ग्वालियर 11 जुलाई 08 । जननी एक्सप्रेस योजना के तहत ग्वालियर संभाग में इस वित्तीय वर्ष में जून माह के अंत तक 5 हजार 970 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है । जिसमें जून माह में लाभान्वित 2 हजार 148 हितग्राही शामिल हैं।
संभागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवायें से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के गुना जिले में सर्वाधिक 2 हजार 184 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है । जबकि ग्वालियर में 1268, शिवपुरी में 998, दतिया में 1147 और अशोकनगर जिले में 373 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है । संभाग में जून माह में ग्वलियर में 665, शिवपुरी में 311, गुना में 781, दतिया में 215, और अशोकनगर में 176 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है ।
ज्ञात हो जननी एक्सप्रेस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रसव हेतु अस्पताल में भर्ती कराने के लिये अस्पतालों में फोन पर वाहन 24 घंटे नि:शुल्क उपलब्ध रहती है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें