मुस्कान प्रोजेक्ट के तहत स्वास्थ्य शिविर आज
ग्वालियर 11 जुलाई 08 । 12 वें बाल संजीवनी अभियान के तहत संचालित मुस्कान प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जिले में स्वास्थ्य परीक्षण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों के आयोजन की कड़ी में 12 जुलाई को गेंडेवाली सड़क सनाडय भवन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है ।
एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक 2 के परियोजना अधिकारी ने बताया कि मुस्कान प्रोजेक्ट के तहत आयोजित होने वाले स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में केवल आंगनवाड़ी में दर्ज बच्चे , गर्भवती एवं धात्री महिला तथा किशोरी बालिकाओं का ही स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की जावेगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें