कमिश्नर डा. कोमल सिंह द्वारा सब्जी मंडी में गंदगी पाये जाने पर आक्रोश व्यक्त
ग्वालियर 11 जुलाई 08 । कमिश्नर डा कोमल सिंह ने स्वास्थ्य चिकित्सा सेवा निरीक्षण के दौरान ही हजीरा और लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी का भी अवलोकन किया । दोनो मंडियों में गंदगी और दुर्गन्ध पाये जाने पर कमिश्नर ने मंडी अधिकारियों पर आक्रोश व्यक्त कर नाराजगी प्रकट की । लक्ष्मीगंज सब्जी मंडी के मुख्य मार्ग पर भीषण कीचड़, गंदगी और दुर्गन्ध पर कमिश्नर ने मंडी अधिकारियों के खिलफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये । मौके पर सब्जी व्यवसायियों ने नाले की सफाई नहीं होने, मंडी के चारों और व्याप्त गंदगी की शिकायत कमिश्नर से की । मौके पर कमिश्नर ने मंडी उप संचालक श्री खरे से यहां कार्य नहीं होने के कारणों को पूछा जिस पर कमिश्नर ने आक्रोश व्यक्त करते हुये मंडी के सचिव एवं मंडी कार्यपालन यंत्री द्वारा कराये गये कार्यों की जांच लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अभियंता से कराने के निर्देश दिये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें