सोलेशियम फंड योजना में 64 प्रकरणों में 1 लाख 37 हजार से अधिक की राशि स्वीकृत
ग्वालियर 11 जुलाई 08 । ग्वालियर जिले में अज्ञात वाहनों से 5 लोगों की मृत्यु हो जाने एवं एक व्यक्ति के घायल होने पर मतकों के परिजनों एवं घायल को सोलेशियम फंड योजना के तहत कुल 1 लाख 37 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति अपर जिला दंडाधिकारी श्री आर के जैन की अध्यक्षता में संपन्न सोलेशियम फंड योजना की बैठक में प्रदान की गई । जिसमें मृत्यु के पांच प्रकरणों में प्रत्येक प्रकरण में 25 हजार रूपये की राशि जबकि घायल के एक प्रकरण में 12 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई । स्वीकृत प्रकरणों में मृतक श्रीमती असांरी बाई निवासी बिरला नगर, मृतक श्री संजय शाह ग्राम करहिया बेरागीओला जिला मुतिहारी,मृतक पवन कुमार वाजपेयी करोली माता महलगांव, मृतिका श्रीमती तारामणि अग्रवाल बजाजखाना मुरार और मृतक श्री अन्नीलाल साहू निवासी छपरा जिला सिवनी प्रत्येक मृतक के परिजन को 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृति की गई जबकि अज्ञात वाहन से घायल सुमित्रा पत्नि स्व अन्नी लाल साहू निवासी केकड़ा थाना छपरा जिला सिवनी को 12 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई ।
बैठक में समिति के सदस्य के रूप से डिप्टी कलेक्टर श्रीमती दिशा प्रणय नागवंशी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आदित्य सिंह तोमर, सेवानिवृत्त संयुक्त कलेक्टर श्री ए के सिंह, तहसीलदार श्री विनोद भार्गव, सेवा निवृत्त डीएसपी श्री ए के खान, दि न्यूइंडिया इश्योरेंस के श्री ओम प्रकाश सूरी , श्री अयोध्या प्रसाद गुप्ता, पार्षद श्री देवेन्द्र सिंह कुशवाह उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें