अनुरक्षणगृह की चार कन्याओं के विवाह हेतु प्रस्ताव आमंत्रित
ग्वालियर 11 जुलाई 08 । राजकीय अनुरक्षणगृह ग्वालियर की गत दिनों संपन्न परामर्शदात्री समिति की बैठक में इच्छुक विवाह योग्य चार कन्याओं के लिये उपयुक्त प्रस्ताव प्राप्त होने पर निकट भविष्य में विवाह करने पर सहमति व्यक्त की गई । परामर्शदात्री समिति की बैेठक में संस्था के अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विनोद शर्मा,अशासकीय सदस्य श्रीमती कांता सहगल, एडवोकेट श्रीमती आशा मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे । समिति के इस निर्णय से अवगत कराते हुये अनुरक्षणगृह की व्यवस्थापिका ने जानकारी दी है कि चार कन्याएं कुमारी रश्मि पाण्डेय व्यूटीशियन, एमए, आयु 32 वर्ष , कुमारी गीता कुरील 8 वीं, आयु 22 वर्ष, कुमारी सोनू 5 वीं आयु 19 वर्ष तथा कुमारी सरिता शर्मा (गूंगी) 8 वीं,23 वर्ष के लिये समाज के प्रत्येक वर्ग से विवाह योग्य प्रस्ताव आमंत्रित किये जाते हैं । उन्होंने प्रस्तावकों से इस सबंध में व्यवस्थापिका राजकीय महिला अनुरक्षणगृह, जेएएच परिसर कम्पू लश्कर ग्वालियर में सम्पर्क करने की अपील की है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें