रविवार, 13 जुलाई 2008

जनसमस्या निवारण शिविर में पांच वार्डों की समस्याओं को सुना गया

जनसमस्या निवारण शिविर में पांच वार्डों की समस्याओं को सुना गया

40 से ज्यादा समस्यायें आई

ग्वालियर 11 जुलाई 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देश पर आयुक्त नगर निगम द्वारा नगरवासियों की बुनियादी समस्याओं के निराकरण के लिये शिविरों का आयोजन शुरू किया है ।

       शिविरों की श्रंखला में आज तानसेन रोड क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4 में जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविरा में कुल पांच वार्ड जिसमें वार्ड क्रमांक 2,3,4,5, और 10 के निवासियों की 40 से अधिक समस्याओं को नगर निगम के मौजूदा अमले द्वारा सुना गया । संयुक्त कलेक्टर श्री शिवराज वर्मा ने बताया कि 21 मामले बीपीएल में नाम जुड़वाने से सबंधित आये जिसमें से 11 मामलें में मौके पर जांच पड़ताल कर नाम जुड़वाने की कार्यवाही की गई तथा 10 मामलों में जांच कराने के बाद नाम जोड़ने के निर्देश दिये । यह 10 मामल ेसांय 4 बजे तक प्राप्त हुये थे जिनकी जांच पड़ताल नहीं हो सकी । कुछ छोटे-मोट मामले जैसे टयूब लाइट नहीं जलने, पेयजल समस्या, चेम्बर की सफाई आदि के आये जिन्हें मौके पर ही अमले को भेजकर शिकायत का निराकरण किया गया। कुछ समस्या ऐसी भी प्राप्त हुई जिनका मौके पर निराकरण करना संभव नहीं था इसके लिये समय सीमा निर्धारित की गई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: