मंगलवार, 8 जुलाई 2008

चार पहिये ठेले एवं फुटकर व्यवसाई निर्धारित हॉकर्स जोन में खड़े होने बावत

चार पहिये ठेले एवं फुटकर व्यवसाई निर्धारित हॉकर्स जोन में खड़े होने बावत

ग्वालियर दिनांक 07 जुलाई 2008-  उपायुक्त राजस्व, नगर निगम, ग्वालियर द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि समस्त चार चक्र ठेले/फुटकर व्यवसाई जो रोड़ किनारे फुटपाथ पर खड़े होकर एवं बैठकर व्यवसाय करते है जिससे यातायात में अवरोध होता है तथा लोगों को आने जाने में परेशानी होती है उक्त ठेले वालों एवं फुटपाथी निगम द्वारा निर्धारित हॉकर्स जोनों में खड़े होकर अपना व्यवसाय करे। हॉकर्स जोनों के अतिरिक्त सड़क/फुटपाथ पर ठेला रखकर या स्थान घेरकर व्यवसाय करते पाये जाने पर उसे अतिक्रमण माना जाकर मदाखलत अमले द्वारा किसी भी समय जप्त किया जावेगा तथा संबंधित से नियमानुसार अर्थदण्ड वसूली की कार्यवाही की जावेगी। मदाखलत अमला एवं सहायक आयुक्त उक्त संबंध में कार्यवाही करेंगे।

 

1 टिप्पणी:

note pad ने कहा…

चोखेर बाली -
स्त्री विमर्श पर हिन्दी मे पहला कम्यूनिटी ब्लॉग

sandoftheeye.blogspot.com