बुधवार, 30 अप्रैल 2008

बंदी की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

बंदी की मृत्यु के कारणों की न्यायिक जांच के लिये साक्ष्य आमंत्रित

ग्वालियर 29 अप्रैल 08 । जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड में केन्द्रीय जेल के एक कैदी की गत 25 मई 07 को उपचार के दौरान हुई मृत्यु के कारणों की जांच के सिलसिले में साक्ष्य आमंत्रित किये गये हैं ।

       जांचकर्ता अधिकारी एवं तृतीय व्यवहार न्याशधीश वर्ग-1 व न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री देवेन्द्र सिंह गौर ने बताया कि मृत्यु की उक्त घटना के संबंध में यदि किसी भी व्यक्ति या संस्था को कोई भी अभ्यावेदन, शपथ पत्र अथवा अन्य साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो 3 मई 08 को प्रात: 11 बजे जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर ग्वालियर स्थित उनके न्यायालय में उपस्थित होकर यह साक्ष्य प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।

       ज्ञात हो बंदी गोकुल पुत्र प्यारे लाल पटेल आयु 38 वर्ष निवासी मनकी थाना सिमरिया जिला पन्ना, जो कि केन्द्रीय जेल सतना से मानसिक उपचार हेतु केन्द्रीय जेल ग्वालियर में दाखिल हुआ था । इस बंदी की मृत्यु बीते वर्ष 25 मई को जयारोग्य अस्पताल के न्यूरोलॉजी वार्ड में उपचार के दौरान हो गई थी । इस घटना की न्यायिक जांच गठित की गई है ।

 

संभागायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वीडियो वाहन रवाना किये

संभागायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर प्रचार वीडियो वाहन रवाना किये

ग्वालियर 29 अप्रैल 08 । राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिये दो वीडियो वाहनों को संभाग आयुक्त डा. कोमल सिंह ने आज मोतीमहल से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता श्री वैदेहीशरण शर्मा, संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोड़ा तथ अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे ।

       ग्रामीण अंचल में जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने निकले इन वाहनों में चलित प्रदर्शनी भी लगी है । जिले के हर विकासखंड में एक-एक माह तक प्रतिदिन चार स्थलों पर कार्यक्रम देने वाले यह प्रचार वीडियो वाहन प्रथम चरण में डबरा तथा भितरवार क्षेत्र में व दूसरे चरण में मुरार तथा घाटीगांव विकासखंड अन्तर्गत ग्रामों में कार्यक्रम देंगें ।  कार्यक्रम स्थल पर वीडियो वाहन में गये दल के लोग योजनाओं पर केन्द्रित लघु प्रदर्शनी लगायेंगें । साथ ही वीडियो फिल्म के जरिये भी लोगों को मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा , दीनदयाल अन्त्योदाय उपचार व जननी सुरक्षा, लाडली लक्ष्मी व मुख्यमंत्री कन्यादान योजना आदि के बारे में जानकारी दी जायेगी । साथ ही इस दौरान ग्रामीणों के स्वस्थ मनोरंजन की दृष्टि से '' चक दे इंडिया '' जैसी प्रेरणादायी फीचर फिल्में भी दिखाई जायेंगी ।

 

मंगलवार, 29 अप्रैल 2008

भू अर्जन और मुआवजा वितरण हेतु समय सीमा निर्धारित

भू अर्जन और मुआवजा वितरण हेतु समय सीमा निर्धारित

संभागायुक्त की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

मुरैना 28 अप्रैल 08/ संभागायुक्त श्री विश्वमोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न संभाग स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कूनो अभ्यारण्य से विस्थापित किये गये 24 राजस्व ग्रामों से संबंधित पात्र व्यक्तियों को भू-अर्जन और मुआवजा वितरण की कार्रवाई दो माह की समयावधि में पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया । श्री उपाध्याय ने कहा कि पात्र व्यक्तियों को मुआवजा वितरण की कार्रवाई कलेक्टर श्योपुर द्वारा भू- अर्जन अधिनियम 1894 के अंतर्गत की जा रही है । इस कार्य में वन विभाग समन्वय स्थापित कर सहयोग प्रदान करें और समयावधि में मुआवजा वितरण की कार्रवाई सुनिश्चित करायें । इस अवसर पर वन संरक्षक (वाइल्ड लाईफ) श्री मुरली कृष्णन, वन संरक्षक श्री आर.पी.सिन्हा, कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी , कलेक्टर श्योपुर श्री शोभित जैन तथा मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले के पुलिस अधीक्षक, वन मंडलाधिकारी  और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि अवैध उत्खनन की गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्रवाई जारी है । उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार चम्बल अभ्यारण्य के नजदीक पिपरई ग्राम में अवैध रेत उत्खनन नहीं होने देने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं । साथ ही उत्खनन कर्ताओं के विरूध्द उनके वाहन जप्त कर वन अपराध प्रकरण पंजीवध्द किये गये हैं । शनीचरा के आस-पास का क्षेत्र फर्शी पत्थरों के अवैध उत्खनन की दृष्टि से अत्याधिक संवदन शील है, अवैध उत्खनन रोकने के लिए नियमित पैट्रोलिंग के साथ ही खदानों के रास्तों को खुदाई कर बंद कराने के प्रयास किये गये हैं । माह मार्च में 11 वन अपराध प्रकरण दर्ज किये गये । शनीचरा क्षेत्र में पढ़ावली के आस-पास 100 स्थानों पर बोर कर ब्लास्ंटिग के जरिए खदानों को नष्ट कराया गया ।

       राष्ट्रीय चम्बल अभ्यारण्य की सीमाओं के युक्तियुक्त करण के संबंध में वन्य प्राणी अधि नियम 1972 की धारा 24 के अन्तर्गत अधिकारों के व्यवस्थापन उपरांत आदेशजारीकरने की कार्रवाई की जायेगी । इनमें वन मंडलाधिकारी कलेक्टर्स का सहयोग करें । राजस्थान के रणथम्बोर टाईगर रिजर्व और मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनों वन्य प्राणी अभ्यारण्य के बीच बाघों के आवागमन हेतु कॉरीडोर की पहचान संबंधी विषय पर चर्चा के दौरान संभागायुक्त ने 24 ग्रामों की व्यवस्थापन कार्रवाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए और तब तक कॉरीडोर की पहचान के कार्य को लंबित रखने को कहा ।

       बैठक में बताया गया कि चम्बल नदी के राजघाट पर तैरती हुई जेटी की स्थापना कर दी गई हैं । यहां एक अस्थाई कैम्प ऑफिस भी निर्मित कराया जायेगा । संभागायुक्त ने अभ्यारण्य में बोट सफारी के साथ- साथ ऊटों की सवारी के उपयोग हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए । बैठक में राजस्व और वन भूमि सीमा विवाद के निराकरण की प्रगति की भी समीक्षा की गई ।

 

मुरैना में भारत माता की आरती 30 अप्रेल को

मुरैना में भारत माता की आरती 30 अप्रेल को

मुरैना 28 अप्रैल 08/ राज्यशासन के निर्देशानुसार 1857 मुक्ति संग्राम के 150वर्ष समारोह पूर्वक मनाये जाने के लिए प्रदेश भर में क्रांति यात्रायें, नुक्कड नाटक तथा एक शाम शहीदों के नाम भारत माता की आरती आयोजित की जा रही है । मुरैना जिले में भारत माता की आरती काआयोजन 30 अप्रैल कोकिया गया है ।

       संस्कृति विभाग की पहल पर 1857 की 150वीं जयंती पर क्रांति का संदेशजन- जन तक पहुचाने के लिए जन अभियान परिषद के समन्वय से एक शाम शहीदों के नाम भारत माता की आरती का आयोजन संस्थापक भारत मुक्ति संस्थान मुम्बई बाबा सत्यनारायण मौर्य द्वारा किया जा रहा है ।

       इसी प्रकार पंचायत स्तर पर एक पंचायत से दूसरी पंचायत तक आगामी 10 मई से 9 जून तक की अवधि में क्रांति यात्राओं का आयोजन कियाजायेगा, जिसमें विकास खंड स्तर पर 1857 मुक्ति संग्राम पर केन्द्रित नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किये जायेंगे ।

 

अन्नपूर्णा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिले भर के गरीबों को आमंत्रण

अन्नपूर्णा के सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिले भर के गरीबों को आमंत्रण

मुरैना 28 अप्रैल 08/ मंहगाई की मार से गरीबों को बचाने के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की विशेष पहल पर शुरू की गई '' मुख्यमंत्री अन्ननूर्णा योजना'' का मुरैना के मेला ग्राउण्ड में 2 मई को अपरान्ह 4 बजे औपचारिक शुभारंभ किया जायेगा । इस योजना का शुभारंभ श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह करेंगे ।    

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि कि इस योजना के शुभारंभ अवसर पर आयोजित सम्मेलन में भाग लेने के लिए जिले के समस्त बी.पी.एल. नीले राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों को आमंत्रित किया गया है । इस अवसर पर लगभग आठ हजार गरीब परिवारों को 20-20 किलो गेहूं के पैकेट वितरित किये जायेंगे । इस योजना के अन्तर्गत नीले राशन कार्डधारी बी.पी.एल. परिवारों को प्रतिमाह 3 रूपये किलो की दर पर 20 किलो गेहूं मुहैया कराया जायेगा । इस सम्मेलन में स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया जायेगा और विभिन्न विभागों की विकास प्रदर्शनी भी लगाई जायेंगी । सम्मेलन में आने वाले गरीबों को भोजन भी दिया जायेगा । कलेक्टर ने कार्यक्रम स्थल की साफ सफाई और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । संबंधित अधिकारियों को दिए ।

जन शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो - कलेक्टर

जन शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो - कलेक्टर 

मुरैना 28 अप्रैल 2008// राज्य शासन के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सभागार मुरैना में आयोजित दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमुदाय के प्रत्येक आवेदन पर समुचित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का तत्परता से निपटारा किया जाय । प्रत्येक विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज कर समय-सीमा में शिकायत का निराकरण किया जाय और की गई कार्रवाई से आवेदक को भी अवगत कराया जाय । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

       उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार जिले में हर दो माह में एक बार दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है । इसी क्रम में 28 और 29 अप्रैल को आयोजित इस शिविर में सभी विभागों के काउन्टर लगाकर जन शिकायतों को दर्ज किया गया । प्रत्येक शिकायत कर्ता को आश्वस्त किया गया कि उनके आवेदन पत्रों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी ।

       शिविर स्थल पर राजस्व, जिला पंचायत, नगरीय विकास, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, आदिम जाति कल्याण ,उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि जल संसाधन आदि समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौके पर ही उपस्थित रहे तथा प्राप्त आवेदनों को पंजीबध्द कर त्वरित निराकरण की कार्रवाई में लिया । आज निराकरण से शेष रहे आवेदन पत्रों की 29 अप्रैल को विवेचना की जायेगी और आवेदकों को निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जायेगा ।

 

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध में 30 अप्रैल को बैठक

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के संबंध में 30 अप्रैल को बैठक

ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर के आयोजन के संबंध में 30 अप्रैल 08 को दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य संस्थान सिटी सेंटर ग्वालियर में बैठक का आयोजन किया गया है । बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव करेंगे ।

 

अन्नपूर्णा योजना शिविर : प्रदर्शनी बनी लोगों की पथ प्रदर्शक

अन्नपूर्णा योजना शिविर : प्रदर्शनी बनी लोगों की पथ प्रदर्शक

ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । मेला ग्राउण्ड पर मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना उपभोक्ता जागरण मेला में शासकीय विभागों की प्रदर्शनियों ने लोगों को खूब आकर्षित किया। हितग्राहियों ने बढ़-चढ़कर देखा, जनहितकारी योजनाओं की बारिकियां जानी और जानकारी भी ली । प्रदर्शनियों में उपस्थित भारी भीड़-भाड़ के बीच जिज्ञासु ग्राम इकोना (डबरा) के राकेश विश्वकर्मा जो जैविक खाद् उत्पान में रूचि रखता हैं, ने बताया कि जनसंपर्क विभाग में लेंडफिल साइट संयत्र के संबंध में जानकर मेरी जिज्ञासा पूरी हुई । इसी तरह ग्राम ककरधा (भितरवार) के दलवीर सिंह ने बताया कि मैं सब्जी, फलों का व्यवसाय करता हूं मुझे उद्यानिकी विभाग में 14 प्रकार के फलों एवं सब्जियों की उपयोगी जानकारी मिली है । डब्बू राम आदिवासी ग्राम घरसौंदी (भितरवार) गांव में नापतोल से परेशान है । उन्होंने नापतोल विभाग द्वारा दूध, कैरोसीन, खाद्यान्न के तौल में गडबड़ी के संबंध में जाना । अब वह इन अनुभवों का उपयोग गांव में जाकर बांटेगा, लोगों को सर्तक करेगा । कृषि विभाग की प्रदर्शनी में उपस्थित विश्वनाथ जाटव ग्राम लधवाया (भितरवार) की रूचि बॉयोगैस कम्पोस्ट पध्दति, केचुआ खाद, भूमि संरक्षण तथा बलराम तालाब योजना के संबंध में जानने की थी जो उसे प्रदर्शनी में मिली । ग्राम सुपावली (मुरार) के हरविलास ठाकुर जो अंतरजातीय विवाह में विश्वास करते हैं वह अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के संबंध में जानना चाहते थे । उन्होंने बताया कि इससे जातिवाद खत्म होगा तथा नव दम्पति को 10 से 50 हजार रूपये का पुरस्कार भी मिलेगा । योजना की जानकारी उन्हें आदिमजाति कल्याण विभाग की प्रदर्शनी से जानने को मिली । वहीं छात्र सुरेन्द्र शर्मा, पवन यादव, हरीशंकर जाटव ने सर्विस प्रोत्साहन योजना के तहत शासन द्वारा परीक्षा के बाद मिलने वाले लाभ के संबंध में जाना, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रोत्साहन योजना को देखा ।  स्वास्थ्य विभाग की प्रदर्शनी में उपस्थित ग्राम पंचायत हरसी की सरपंच श्रीमती कमला बाई बघेल ने स्वास्थ्य विभाग की जननी सुरक्षा, जननी एक्सप्रेस, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, राज्य बीमारी सहायता निधि योजना की जानकारी ली । उनका कहना थ कि गांव-गांव जाकर ग्रामवासियों को समझायेंगी ताकि वे स्वास्थ्य हित योजनाओं का लाभ लें सकें। वहीं महिला बाल विकास विभाग की प्रदर्शनी को देखकर श्रीमती ममता जाटव की रूचि लाड़ली लक्ष्मी योजना में बढ़ी । उनका कहना था कि मैं अपनी दूसरी संतान को इसका लाभ दिलाना चाहती हूं । जिला पंचायत द्वारा वाटर शेड, रोजगार गारण्टी की जानकारी लेते हुये ग्राम सिंघारण भितरवार के रमेश जाटव का कहना था कि बेरोजगार हूं रोजगार गारण्टी में कैसे काम मिलेगा यह जानना चाहता हूं । मछलीपालन विभाग की प्रदर्शनी में भी लोगों की भीड़ थी।

 

डकैत लालसिंह उर्फ लला परिहार पर 15 हजार का इनाम घोषित

डकैत लालसिंह उर्फ लला परिहार पर 15 हजार का इनाम घोषित

ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक श्री अरविन्द कुमार ने डकैत लालसिंह उर्फ लला परिहार पुत्र श्री दर्शन सिंह परिहार निवासी करियावली थाना बिठौली जनपद इटावा (उ.प्र.) को बंदी बनाने या बंदी बनवाने की सही सूचना देने वाले व्यक्ति को 15 हजार रूपये का इनाम दिया जायेगा । डकैत लालासिंह उर्फ लला परिहार पर इटावा जिले के बिठौली, बडपुरा में और मुरैना जिले के देवगढ़ केलारस, बागचीनी, अम्बाह और सिविल लाईन मुरैना के थानों में विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज हैं ।

 

दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में जिले में 4 हजार 700 से अधिक हितग्राहियों का उपचार

दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में जिले में 4 हजार 700 से अधिक हितग्राहियों का उपचार

ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के उपचार हेतु संचालित दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2007-08 में जिले में 4 हजार 723 गरीब मरीजों ने विभिन्न शासकीय चिकित्सालयों में उपचार कराकर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया । इन मरीजों के उपचार पर 74 लाख से अधिक की राशि व्यय की गई ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2007-08 में लाभान्वित हितग्राहियों में अनुसूचित जाति के एक हजार 688, जनजाति के 727 और अन्य वर्गों के 2 हजार 308 मरीजों का उपचार शासकीय चिकित्सालयों में किया गया ।

       योजना के तहत जिले में 49 हजार 949 स्वास्थ्य कार्ड बनाये गये हैं । जिसमें अनुसूचित जाति के 9 हजार 263, अनुसूचित जनजाति के 7 हजार 343 और 17 हजार 60 अन्य वर्गों के हितग्राहीयों के कार्ड शामिल है ।

 

वीडियो प्रचार वाहन आज रवाना होंगे

वीडियो प्रचार वाहन आज रवाना होंगे

ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । जिले के ग्रामीण अंचल में सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिये 29 अप्रैल को दो वीडियो प्रचार वाहन रवाना होंगे । संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह सुबह साढ़े दस बजे हरी झण्डी दिखाकर इन वाहनों को रवाना करेंगे । इन प्रचार वाहनों द्वारा गांव-गांव जाकर शासकीय योजना पर केन्द्रित चलित प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । साथ ही स्वस्थ्य मनोरंजन वाले चल चित्रों का भी प्रदर्शन होगा ।

 

विमानतल पर उत्तराचंल के मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत

विमानतल पर उत्तराचंल के मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत

ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । ग्वालियर जिले की सरजमी पर पधारे उत्तराचंल के मुख्यमंत्री श्री भूवन चंद खण्डूरी का हार्दिक स्वागत किया गया । यहां विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल पर जलसंसाधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, जी.डी.ए. के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री अभय चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने श्री खण्डूरी का फूल-माला तथा पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव, पुलिस उप महानिरीक्षक ग्वालियर रेंज श्री आदर्श कटियार तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मुख्यमंत्री की अगवानी के लिये मौजूद थे ।

 

जरूरतमंद को भर पेट भोजन देने की मध्यप्रदेश की पहल सराहनीय खण्डूरी

जरूरतमंद को भर पेट भोजन देने की मध्यप्रदेश की पहल सराहनीय खण्डूरी

उत्तराचंल के मुख्यमंत्री द्वारा ग्वालियर जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा

योजना का शुभारंभ

ग्वालियर 28 अप्रैल 08 । उत्तरांचल के मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद खण्डूरी ने कहा है आसामन छूती मंहगाई के इस दौर में निर्धन वर्ग के जिन लोगों को दो जून की रोटी दुर्लभ है, उन्हें मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना से बड़ी राहत मिलेगी । यह योजना शुरू करने के लिये मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान बधाई के पात्र हैं । श्री चौहान ने गरीबों को बाजार भाव से अत्यन्त कम कीमत पर खाद्यान्न मुहैया कराकर लोक कल्याणकारी सरकार के दायित्व का निर्वहन किया है। श्री खण्डूरी आज ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित उपभोक्ता जागरण शिविर को संबोधित कर रहे थे । जिले में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के शुभारंभ के मकसद से आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की । इस अवसर पर जलसंसाधन एवं जन शिकायत निवारण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, महापौर श्री विवेक नारायण शेजवलकर, विधायकगण सर्वश्री बृजेन्द्र तिवारी व कमलापत आर्य, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती धन्नोबाई, साडा अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री अनुराग बंसल व नगरनिगम के सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा भारी संख्या में जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये बी.पी.एल. परिवारों के सदस्यगण मौजूद थे ।

       उत्तरांचल के मुख्यमंत्री श्री भुवन चंद खण्डूरी ने कहा है कि वही सरकार जन हितेषी कही जाती है जो अपनी क्षमताओं का इस्तेमाल जनकल्याण के लिये करती है । यही काम मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार कर रही है । यहां के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की पहल पर गरीब व पिछड़े तबकों एवं महिलाओं के समग्र कल्याण के लिये जो योजनायें संचालित हो रही हैं, उनका उदाहरण संपूर्ण देश में दिया जाता है । उन्होंने कहा कि यहां की सरकार गरीब एवं किसानों के लिये चिन्तित रहने वाली सरकार है । यही बजह है कि मध्यप्रदेश में नित नई जनकल्याणकारी योजनायें मूर्तरूप ले रही हैं ।

 

       पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की सरकार द्वारा देश का गौरव व सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से लिये गये निर्णयों का उल्लेख करते हुये श्री खण्डूरी ने कहा कि तत्कालीन सरकार द्वारा सीमा पर शहीद हाने वाले रणबाकुरों के शव को सम्मानपूर्वक घर पहुंचाने की व्यवस्था की थी, जो आज भी जारी है । उस समय गरीब व देशभक्तों सहित समाज के समग्र कल्याण की दिशा में जो कदम उठाये गये थे, उन्हीं पदचिन्हों पर मध्यप्रदेश की वर्तमान सरकार चल रही है । यहां के कार्यक्रम देश के अन्य राज्यों के लिये अनुकरणीय हैं ।

       स्थानीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्षप श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कमरतोड़ मंहगाई के समय मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना सुखद बयार के सदृश्य है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नित नये और ऐसे कार्यक्रमों को अंजाम दे रही है, जो बिना किसी भेदभाव के समाज के हर वर्ग के लिये कल्याणकारी हैं। उन्होंने राजधानी स्तर पर मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई कोटवार, महिला, आदिवासी, शिल्पी, किसान व अन्य पंचायतों का उल्लेख करते हुये कहा कि प्रदेश सरकार ने उन्हीं वर्गों से बात कर योजनाओं को अंतिम रूप दिया है, जिनके लिये योजनायें बनाई जानी थीं । इस वजह से प्रदेश सरकार की हर योजना कल्याणकारी साबित हो रही है । श्री तोमर ने इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार, जननी सुरक्षा योजना शुरू करने सहित किसानों को राहत देने के लिये भू-राजस्व संहिता में हुये क्रांतिकारी बदलाव का उल्लेख किया । उन्होंने कहा इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की है, जिससे हर गरीब को दो जून की रोटी जुटाने में कोई कठिनाई नहीं होगी । भाजपा अध्यक्ष ने आरंभ में संपूर्ण प्रदेश की ओर से मध्यप्रदेश की सरजमी पर पधारे उत्तराचंल के मुख्यमंत्री का हार्दिक अभिनंदन किया ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि राज्य शासन द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना से गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे जिले के 37 हजार परिवार लाभन्वित होंगे । उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार की मंशा के अनुरूप जिले में इस योजना को मूर्त रूप दिया जायेगा । जिला कलेक्टर ने उत्तराचंल के मुख्यमंत्री सहित मंच पर विराजमान सभी अतिथियों का स्वागत किया ।

स्वास्थ्य शिविर भी लगा

       समारोह स्थल पर लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिये दो सेक्टर बनाये गये थे। जहां विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच उपरांत जरूरतमंदों को निशुल्क दवायें वितरित की गईं ।

 

रविवार, 27 अप्रैल 2008

ग्रहों की उलटफेरी का तगड़ा खेल चालू हुआ, होगी भारी उथल पुथल

ग्रहों की उलटफेरी का तगड़ा खेल चालू हुआ, होगी भारी उथल पुथल

तेजी मन्‍दी सहित राजनीतिक द्वंद्ध बढ़ेगा, पूरी तरह बदलेगी गोचर की तस्‍वीर आने वाले दिन लायेंगे जन्‍म कुण्‍डलियों में तूफान

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

भाग-1

कुछ अर्से से परेशान चल रहे लोगों को जहॉं अब राहत मिल सकती है वहीं चन्‍द अर्से से मजे मार रहे लोगों के लिये परेशानी का दौर शुरू हो सकता है । तकदीरी आसमान में भारी उलटफेरी शुरू हो चुकी है और लगभग सारे ही ग्रह आने वाले चन्‍द रोज के भीतर अपने अपने ठीये यानि स्‍थान परिवर्तन करेंगे या उनकी स्थिति परिवर्तन होगा । कुल मिला कर सारे ग्रह किसी न किसी बदलाव पर चल रहे हैं और इस भारी उलटफेर का हेर फेर भी आम आदमी और सांसारिक परिदृश्‍य पर भी व्‍यापक प्रभाव डालने वाला होगा ।

मजे की बात ये है कि यह बदलाव 25 अप्रेल से ही चालू हो चुका है और आने वाले लगभग 20-25 दिनों तक यह लगातार चलेगा । जिस श्‍ानि ने वक्री होकर तेल और लोहे को आसमान की ऊंचाईयों पर ले जाकर मंहगाई बढ़ा कर आम आदमी की पहुँच से बाहर कर दिया था, ज्‍योतिषीय विवेचना के अनुसार यही शनि आने वाली 3 मई को वापस मार्गी गति पर आ रहे हैं, इनकी वक्री गति समाप्‍त होकर मार्गी होते ही तेल और लोहे को वापस जमीन का रूख करना पड़ेगा वहीं अन्‍य ग्रहों की मार के चलते इन्‍हें भारी मन्‍दी के दौर से भी गुजरना पड़ सकता है ।

 

कौन कब कैसे बदलेगा

शुक्र 25 अप्रेल को मीन राशि से मेष में प्रवेश कर चुके हैं

बुध अतिचारी गति से चल रहे हैं, 14 अप्रेल को मेष राशि में प्रवेश किया था, अस्‍त चल रहे थे, 27 अप्रेल को बुधोदय हो चुका है, और 29 अप्रेल को मेष राशि छोड़कर वृष राशि में प्रवेश करेंगे । 6 जुलाई तक वृष राशि में ही अस्‍त उदय वक्री मार्गी होकर डटे रहेंगे ।

मंगल 28 अप्रेल को मिथुन राशि छोड़कर कर्क राशि में प्रवेश करेंगे । 21 जून तक कर्क में ही टिके रहेंगे ।सूर्य वर्तमान में मेष राशि में गोचर है, 14 मई से वृष राशि में चले जायेंगे ।

राहू वर्तमान में कुंभ राशि में हैं 30 अप्रेल से मकर राशि में आ जायेंगे ।केतु वर्तमान में सिंह राशि में हैं 30 अप्रेल से कर्क राशि में आ जायेंगे ।

गुरू वर्तमान में मार्गी गति से धनु राशि में गतिशील हैं, 9 मई से धनु राशि में ही वक्री हो जायेंगे और 10 डिग्री से अधिक तक पीछे जाकर लगभग एक तिहाई चाल पलटेंगे ।

शनि वर्तमान में सिंह राशि में होकर, वक्री गति से 7 डिग्री तक पीछे आ गये हैं, 3 मई से मार्गी हो जायेंगे और आगे बढ़ना दोबारा शुरू करेंगे । 17 अगस्‍त से अस्‍त होकर 21 सितम्‍बर को पुन: उदित होंगे, और 31 दिसम्‍बर 2008 तक मार्गी गति में ही बने रह कर 27 डिग्री तक ऊपर चढ़ जायेंगे ।

चन्‍द्र विशद व बड़ी विवेचनाओं में गण्‍यमान्‍य नहीं । हर सवा दो दिन में राशि परिवर्तन स्‍वाभाविक चाल है ।

पूरे के पूरे नौ ग्रहों के इस भारी फेर बदल का विहंगम दृष्टिपात और सिंहावलोकन जिस भारी उथल पुथल और उलटफेरी की ओर इशारा करता है, वह काफी चौंकाने वाली और व्‍यापक रूप से प्रभावकारी है । जहॉं सस्‍ते मन्‍दे, मंहगाई और सस्‍ताई का खेल अब उल्‍टा पुल्‍टा होगा वहीं, ग्रहों की स्थिति गोचरवश जो प्रबल व प्रभावकारी स्थिति में चल रहे थे या चल रहे हैं, यदि उनकी जन्‍म कुण्‍डली में ग्रहों की स्थिति ठीक ठाक नहीं तो उन्‍हें पराभव या कष्‍टकारी स्थितियों से गुजरना पड़ सकता है । बिल्‍कुल ऐसा ही उन लोगों के लिये भी है जिनका वर्तमान समय गोचर के अनुसार ठीक नहीं है, यदि उनकी जन्‍म कुण्‍डली में ग्रहों की स्थिति ठीक ठाक है तो उनके उत्‍थान का वक्‍त आ गया है अन्‍यथा और भी अधिक बुरी स्थिति हो सकती है ।

 

क्रमश : अगले अंक में जारी ....

जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वीडियो वेन्स ग्वालियर में

जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने वीडियो वेन्स ग्वालियर में

ग्वालियर 25 अप्रैल 08 । प्रदेश सरकार की विभिन्न विकासात्मक गतिविधियों एवं कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिये जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जा रहा है । इस कड़ी में ग्वालियर जिले में भी वीडियो वेन्स के जरिये प्रचार-प्रसार किया जा रहा है । यह वेन जिले में 60 दिन रूकेगी और विभिन्न कस्बों एवं ग्रामों में पहुंचकर जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी । वीडियो वेन्स द्वारा 26 अप्रैल को महाराज बाड़ा, हजीरा, फूलबाग मैदान, मुरार एवं बारादरी चौराहे पर प्रचार-प्रसार किया गया । 27 अप्रैल को यह प्रचार वाहन विकासखंड मुरार के ग्राम हसनपुरा, पारसेन, बेरजा व दहेली ग्राम में कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी । 28 अप्रैल को ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में आयोजित उपभोक्ता जागरण शिविर में वीडियो वेन्स गरीब परिवारों के सदस्यों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी ।

 

राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री यादव आज से ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर

राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री यादव आज से ग्वालियर एवं चंबल संभाग के प्रवास पर

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव 27, 28 एवं 29 अप्रैल को ग्वालियर एवं चंबल संभागों के प्रवास पर रहेंगे । इस दौरान आप आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे और कृषकों से भी भेंट करेंगे ।

       निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री यादव 27 अप्रैल को भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर अशोकनगर पहुंचकर प्रक्रिया केन्द्र का निरीक्षण कर कृषकों से भेंट करेंगे । आप ग्राम आमरोद चंदेरी में आयोजित भागवत कार्यक्रम में भी भाग लेंगे । श्री यादव 28 अप्रैल को ग्वालियर से मुरैना जायेंगे । जहां कृषकों से भेंटकर मुरैना में पिछड़ा वर्ग की आयोजित बैठक में भाग लेंगे और श्री अवधेशानन्द गिरिजी महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री रामकथा ज्ञान यज्ञ के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे । आप रात्रि में ग्वालियर विश्राम पश्चात 29 अप्रैल को प्रात: 10 बजे ग्वालियर से दतिया के लिये रवाना होंगे । जहां आप कृषकों से भेंटकर टीकमगढ़ के लिये रवाना होंगे ।

 

गर्मी के मौसम में लू से बचाव हेतु सावधानियां बरतें चिकित्सा संस्थाओं में पर्याप्त औषधियां उपलब्ध रहें

गर्मी के मौसम में लू से बचाव हेतु सावधानियां बरतें चिकित्सा संस्थाओं में पर्याप्त औषधियां उपलब्ध रहें

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । गर्मी के मौसम में लू का प्रकोप एवं अत्याधिक गर्मी में लू (तापघात) की संभवना बढ़ जाती है । ऐसे में लू एवं तेज गर्मी से बचाव हेतु जनसमुदाय को स्वास्थ्य सेवाओं एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं तथा स्वास्थ्य शिक्षा के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी दी जावे । यह भी सुनिश्चित किया जाये कि समस्त चिकित्सक एवं कर्मचारी उनके नियत मुख्यालय पर निवास करें तथा चिकित्सा संस्थायें नियत समय पर खुलें तथा इन संस्थाओं पर पर्याप्त मात्रा में औषधियों की उपलब्धता रहे ।  उक्त आशय के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. अर्चना शिंगवेकर ने जिले के सभी खंड चिकित्सा अधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी अधिकारियों को दिये हैं । उन्होंने भेजे गये अपने पत्र में कहा है कि गर्मी के मौसम में लू (तापघात) एवं अत्याधिक गर्मी होने के कारण इसके बचाव हेतु जनसमुदाय को समुचित स्वास्थ्य शिक्षा दी जावे ।

       उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम में गर्दन के पिछले भाग, कान, व सिर को गमछे या तोलिये से ढककर ही धूप में निकलें तथा रंगीन चश्में व छतरी का प्रयोग करें । गर्मी के दिनों में धूप से बाहर जाते समय हमेशा सफेद या हल्के रंग के ढीले वस्त्रों का प्रयोग करें । बिना भोजन किये बाहर न निकलें , भोजन करने एवं पानी पीकर ही बाहर निकलें । गर्मी में हमेशा पानी अधिक मात्रा में पियें एवं पेय पदार्थों का अधिक से अधिक मात्रा में सेवन करें । जहां तक संभव हो ज्यादा समय तक धूप में खड़े होकर व्यायाम या मेहनत न करें । बहुत अधिक भीड़, घुटन भरे कमरों, रेल, बसों आदि की यात्रा भी गर्मी के मौसम में नहीं करें ।

       यदि कोई व्यक्ति लू(तापघात) से प्रभावित होता है तो उसे तुरंत छायादार जगह पर कपड़े ढीले कर लिटादें एवं हवा करें । रोगी को होश में आने की दशा में उसे ठंडा पेय पदार्थ, जीवन रक्षक घोल,कच्चे आम का पना आदि दें । प्याज का रस अथवा जौ के आटे को भी ताप नियंत्रण हेतु शरीर पर मला जा सकता है ।

       रोगी के शरीर का ताप कम करने के लिये यदि संभव हो तो उसे ठंडे पानी से स्नान कराया जावे या उसके शरीर पर ठंडे पानी की पट्टियां रखकर पूरे शरीर को ढंक दें । इस प्रक्रिया को तब तक दोहरायें जब कि शरीर का ताप कम नहीं हो जाता है । मरीज ठीक न होने की स्थिति में उसे तत्काल निकट की चिकित्सा संस्था में रेफर किया जावे ।

 

संक्रामक रोगों की रोकथाम व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

संक्रामक रोगों की रोकथाम व सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा के लिये प्रतिबंधात्मक आदेश जारी

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले में संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं सार्वजनिक स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये हैं ।

       कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने आदेश जारी कर सार्वजनिक स्थानों, बाजारों, उपहार गृहों, भोजनालयों, होटलों में बासी मिठाईयां व नमकीन वस्तुओं, सडे गले फलों व सब्जियों, मांस, मछली व अण्डों की बिक्री निशिध्द कर दी है । साथ ही मिठाईयां, नमकीन, फल-सब्जी, दूध, दही, उबली चाय, कॉफी, शरबत, मांस, मछली, अण्डे, कुल्फी, आइसक्रीम आदि खाद्य पदार्थ व वर्फ के लड्डू व चूसने वाले तरल पदार्थों को खुलें में रखकर विक्रय करने पर प्रतिबंध लगाया गया है । इन पदार्थों को जालीदार ढक्कनों से ढककर रखना होगा, ताकि वह मक्खी, मच्छर आदि से दूषित न हों ।

       प्रतिबंधात्मक आदेश के उल्लंघन पर दूषित एवं अनुपयुक्त वस्तुओं के अधिग्रहण, उन्हें हटाने व नष्ट करने की कार्रवाई की जा सकेगी । जिला दण्डाधिकारी ने अधिसूचित क्षेत्र में उक्त प्रतिबंधात्मक आदेश लागू करने के लिये विभिन्न अधिकारियों को प्राधिकृत किया है । उन्होंने जिले के समस्त कार्यपालिक दण्डाधिकारियों, शासकीय चिकित्सक व सहायक चिकित्साधिकारी, शासकीय वैद्य व आयुर्वेदिक औषधालय, प्रधान आरक्षक व उससे ऊपर के आरक्षी पदाधिकारी, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगरनिगम के स्वास्थ्य निरीक्षक व स्वास्थ्य अधिकारी को इस कार्य के लिये अधिकृत किया है ।

       उक्त पदाधिकारियों को अधिसूचित क्षेत्र में किन्ही भी नाला, नालियों, पानी के गड्डे, मलकुण्डों, संडासों अथवा किसी अन्य प्रकार की गंदगी को हटाने तथा क्षेत्र को कीटाणु मुक्त कर स्वच्छ रखने के आदेश दे सकेंगे ।

 

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना उपभोक्ता जागरण शिविर 28 अप्रैल को, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री खंडूरी मुख्य अतिथि होंगे

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना

उपभोक्ता जागरण शिविर 28 अप्रैल को, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री खंडूरी मुख्य अतिथि होंगे

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । आसमान छूती मंहगाई के इस दौर में गरीब तबके के परिवारों को बाजार भाव से अत्यन्त कम कीमत पर खाद्यान्न मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की है । निर्धन तबके के लोगों को भरपेट भोजन मुहैया कराने के लिये शुरू की गई इस योजना की जानकारी जिले के गरीब परिवारों को देने के लिये ग्वालियर व्यापार मेला प्रागंण में 28 अप्रैल को प्रात: 11.30 बजे से विशाल उपभोक्ता जागरण शिविर आयोजित होगा । इस शिविर के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी होंगे । समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विधायक एवं प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे । इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगरीय प्रशासन व विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र, स्थानीय सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विधायकगण सर्वश्री ध्यानेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र तिवारी व कमलापत आर्य विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने शिविर को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिये विभिन्न अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी हैं । इस शिविर में जिले के ग्रामीण एवं शहरी अंचल से बड़ी संख्या में बी.पी.एल. परिवारों के सदस्य पहुंचेंगे। साथ ही गरीब तबके के पंचायत पदाधिकारी एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शिविर में हिस्सा लेंगे ।

 

जल संरक्षण एवं संवर्धन के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के कार्यों पर वाटरिंग एवं कम्पेक्शन का कार्य करायें

जल संरक्षण एवं संवर्धन के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के कार्यों पर वाटरिंग एवं कम्पेक्शन का कार्य करायें

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने जिले की सभी कार्य एजेन्सियों एवं तकनीकी अमले को निर्देश दिये हैं कि जिले में राहत कार्यों में जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के समस्त राहत कार्यों में तकनीकी स्वीकृति प्रांकलन अनुरूप वाटरिंग एवं रोलिंग (कम्पेक्शन) का कार्य स्थानीय उपलब्ध मशीनों के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें ।

       कलेक्टर ने इस संबंध में जारी आदेश में उल्लेख किया है कि जल संवर्धन एवं जल संरक्षण के नवीन एवं जीर्णोध्दार तालाब निर्माण के राहत कार्यों में तकनीकी अनुरूप वाटरिंग एवं कम्प्रेक्शन का प्रथम दृष्टया अभाव प्रतीत हुआ है । अत: तालाब की पार निर्माण में यदि समय पर वाटरिंग एवं कम्पेक्शन नहीं किया गया तो वर्षा के समय में मिट्टी के बड़े कटाव होकर जल भराव होने पर संरचना के क्षतिग्रस्त होने की संभावनायें बनी रहती है ।

 

सोलेशियम योजना के तहत दो प्रकरणों में 37 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत

सोलेशियम योजना के तहत दो प्रकरणों में 37 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । सोलेशियम योजना के तहत गठित जिला स्तरीय समिति द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों के परीक्षण उपरांत 2 प्रकरणों में 37 हजार 500 रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई ।

       कलेंक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि सोलेशियम योजना के तहत जिले में दो प्रकरणों में राशि स्वीकृत की गई है । उनमें लोहिया बाजार लश्कर निवासी श्री सचिन मिश्रा पुत्र श्री जयनारायण मिश्रा को 12 हजार 500 रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । जबकि एक अन्य प्रकरण में अरू डबरा निवासी, श्री शंकर लाल पुत्र रतिराम को पुत्र की मृत्यु होने पर 25 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है ।

 

पशुरोगों की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम सहित

पशुरोगों की रोकथाम के लिये जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम सहित

जिले में 5 कण्ट्रोल रूम स्थापित

ग्वालियर 26 अप्रैल 08 । सूखा राहत कार्यक्रम के तहत जिले में राहत कार्य एवं पेयजल प्रबंध के साथ-साथ पशु चिकित्सा सेवाओं के लिये भी विशेष प्रबंध किये गये हैं । इस कड़ी में जिले में जिला स्तरीय कण्ट्रोल रूम के साथ जिले के सभी चार विकासखंडों में पशु चिकित्सा संबंधी शिकायतें दर्ज करने एवं उनके त्वरित निराकरण के लिये कण्ट्रोल रूप बनाये गये हैं ।

       संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवायें ने बताया कि जिला स्तर पर चलित पशु चिकित्सा  इकाई में कण्ट्रोल रूम बनाया गया है । डॉ. रमेश उपाध्याय को इस केन्द्र का प्रभारी बनाया गया है । इस कण्ट्रोल रूम पर दूरभाष क्रमांक 2422046 व मोबाइल क्रमांक 93291-51488 पर पशुरोग संबंधी शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं । इसी प्रकार विकासखंड मुरार के अंतर्गत पशु चिकित्सा केन्द्र थाटीपुर में कण्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है । इस कण्ट्रोल के प्रभारी के रूप में पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.एस. शर्मा को प्रभारी अधिकारी के रूप में तैनात किया गया है । इस कण्ट्रोल रूम पर मोबाइल क्र्रमांक 98931-85602 पर संपर्क किया जा सकता है । विकासखंड बरई के अंतर्गत पशु चिकित्सालय बरई में कण्ट्रोल रूम बनाया है । इस केन्द्र पर मोबाइल फोन क्रमांक 99773-46201 पर डॉ. ए.एस. यादव से संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकेंगी । विकासखंड डबरा के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान केन्द्र डबरा में बने कण्ट्रोल रूम में मोबाइल फोन नंबर 94251-02183 पर संपर्क कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है । पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एन.बी. खान को इस कण्ट्रोल रूम का प्रभारी बनाया गया है । विकासखंड भितरवार में पशु चिकित्सालय भितरवार में बने कण्ट्रोल रूम में मोबाइल फोन क्रमांक 99262-21771 पर संपर्क कर पशु रोग संबंधी समस्यायें दर्ज कराई जा सकती हैं । भितरवार में बने कण्ट्रोल रूम के प्रभारी के रूप में पशु चिकित्सक डॉ. आर.बी. शर्मा को नियुक्त किया गया है ।

 

शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत विशाल जागरण शिविर 28 अप्रैल को

मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत विशाल जागरण शिविर 28 अप्रैल को

कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । गरीबी रेखा के नीचे जिन्दगी बसर कर रहे परिवारों को सस्ती दर पर राशन मुहैया कराने के लिये प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना शुरू की है । इस योजना की जानकारी जिले के बी.पी.एल. परिवारों को देने के लिये मेला परिसर में 28 अप्रैल को वृहद जागरण शिविर आयोजित होगा । जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने आज संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर शिविर की तैयारियों का जायजा लिया । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा सहित जिला आपूर्ति नियंत्रक श्रीमती ज्योति शाह नरवरिया, जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे ।

       जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि वे अपने-अपने दायित्वों का मुस्तैदी से निर्वहन करें, जिससे सुव्यवस्थित ढंग से शिविर समपन्न हो सके । उन्होंने कहा कि शिविर स्थल पर सभी विभागों की प्रदर्शनी भी लगाई जानी हैं । अत: विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रदर्शनी के माध्यम से बी.पी.एल. परिवारों को सरकार की जन कल्याणकारी व रोजगारमूलक योजनाओं की जानकारी मिल सके । उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दायित्व भी सौंपे ।

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों से कहा कि वे गाव-गांव में इस शिविर के बारे में व्यापक प्रचार-प्रसार करायें, जिसे अधिकाधिक बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय अन्न योजना के कार्डधारी इस शिविर में शिरकत कर लाभान्वित हो सकें ।

स्थल जायजा लिया

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनोद शर्मा ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ आज मेला परिसर स्थित शिविर स्थल का जायजा लिया । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शिविर के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और सरकार की मंशा के अनुरूप बी.पी.एल. परिवारों की सहायता के लिये विभागीय स्टॉल लगाने को कहा ।

 

पेयजल व्यवस्था में लापरवाही पर सहायक व उपयंत्री निलंबित

पेयजल व्यवस्था में लापरवाही पर सहायक व उपयंत्री निलंबित

संभाग आयुक्त डॉ. सिंह ने जिला कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त के साथ पेयजल व्यवस्था का लिया जायजा

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने पेयजल व्यवस्था के प्रति लापरवाह एक सहायक यंत्री व एक उपयंत्री को निलम्बित करने के निर्देश दिये हैं । संभाग आयुक्त आज दोपहर चिलचिलाती धूप में अचानक जिला कलेक्टर श्री राकेश श्रीवास्तव व नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा के साथ नगर के विभिन्न गली-मोहल्लों में पहुंचे और लोगों से रू-ब-रू होकर पेयजल संबंधी कठिनाईयां सुनीं । पेयजल संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिये बनाये गये कण्ट्रोल रूम व विभिन्न पेयजल स्त्रोतों का निरीक्षण भी उन्होंने इस दौरान किया । अपर आयुक्त नगर निगम श्री राजेश बाथम तथा नगर की पेयजल व्यवस्था से जुड़े अन्य अधिकारी भी इस अवसर पर उनके साथ थे ।

       संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह जब आज दोपहर बाद अचानक कोटेश्वर मंदिर के समीप स्थित हाईड्रेन्ट (पेयजल सप्लाई केन्द्र) पर पहुंचे तब उन्हें पता चला कि यहां से एक टेंकर सुबह पांच बजे पानी लेकर गया था और तब से लौटकर नहीं आया, जिससे नगर की समस्यामूलक आठ बस्तियां दिन भर पेयजल सप्लाई से वंचित रह गईं । उक्त हाईड्रेन्ट के प्रभारी उपयंत्री तथा क्षेत्र के वरिष्ठ प्रभारी ने इस समस्या को हल करने के लिये अपनी ओर से कोई प्रयास नहीं किया। संभाग आयुक्त ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी द्वय हाईड्रेन्ट के प्रभारी उपयंत्री श्री सुधीर शर्मा तथा सहायक यंत्री श्री एम.एस. खरे को निलंबित करने के निर्देश दिये ।   डॉ. कोमल सिंह ने जिला कलेक्टर व नगर निगम आयुक्त के साथ कुशवाह मोहल्ला (विनय नगर सेक्टर तीन), हजीरा, लधेड़ी, मेवाती मोहल्ला, गोल पहाड़िया, नई सड़क, जयेन्द्रगंज व इंदरगंज क्षेत्र की बस्तियों की पेयजल व्यवस्था का जायजा लिया । कुशवाह मोहल्ला (उरवाई गेट) के शंकर लाल व रामकली आदि का कहना था कि उनके मोहल्ले में टेंकर से पर्याप्त मात्रा में पानी मिल जाता है । इसी प्रकार ग्वालियर उपनगर के मेवाती मोहल्ला के नत्थे खां सहित अन्य लोगों का कहना था कि उनकी बस्ती में एक दिन के अंतराल से पानी की अच्छी सप्लाई हो रही है । संभाग आयुक्त ने नगर निगम आयुक्त से कहा कि नगर के जिन-जिन मोहल्लों में परिवहन के जरिये पेयजल सप्लाई हो रही वहां ऐसे प्रबंध करें, जिससे निर्धारित समयावधि में टेंकर पहुंचे और लोगों को पानी के लिये इंतजार न करना पड़े । नगर निगम आयुक्त ने कुशवाह मोहल्ले के लोगों को जानकारी दी कि उनके मोहल्ले में एक नलकूप मंजूर हुआ है, जो अलगे 15 दिन के भीतर स्थापित कर दिया जायेगा।

 

पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु विकासखंड स्तरों पर नियंत्रण केन्द्र स्थापित होंगे

पशुओं में होने वाली बीमारियों की रोकथाम हेतु विकासखंड स्तरों पर नियंत्रण केन्द्र स्थापित होंगे

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । ग्रीष्म ऋतु में पशुओं में होने वाले रोग उदभेद (आऊट ब्रेक) के प्रभावी नियंत्रण एवं तत्काल उपचार की व्यवस्था किये जाने हेतु जिले के सभी विकासखंड मुख्यालयों पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे । इन नियंत्रण केन्द्रों के प्रभारी पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी रहेंगे । यह प्रभारी चल पशु चिकित्सा इकाई को तत्काल जानकारी देंगे । उक्त आशय की जानकारी पशु चिकित्सा सेवायें ग्वालियर संभाग के संयुक्त संचालक डॉ. जी.एस. डाबर ने गत दिनों विभागीय पशु चिकित्सा विस्तार अधिकारी एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञों की आयोजित बैठक में दी गई ।

       संयुक्त संचालक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ अमला मुख्यालय पर उपस्थित रहे । उन्होंने संस्थाओं के प्रभारियों को निर्देश दिये कि प्रभारी एवं कर्मचारी का नाम, दूरभाष क्रमांक एवं चलित दूरभाष क्रमांक एवं निवास का पता दीवार पर अंकित कराया जाना भी सुनिश्चित करें तथा रोग उदभेद एवं सूखे की स्थिति का साप्ताहिक प्रतिवेदन प्रत्येक सोमवार को आवश्यक रूप से भेजना भी सुनिश्चित करें ।

       बैठक में पशु स्वास्थ्य संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु मरम्मत बाउण्ड्री वॉल, ट्रेविस शेड, कॉस्ंटिग शेड, विद्युतीकरण एवं जल की सुविधा हेतु प्रस्ताव एवं प्राकलन भेजने के भी निर्देश दिये गये ।

 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री मलैया आज भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम भाग लेंगे

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री मलैया आज भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम भाग लेंगे

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, आवास एवं पर्यावरण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया 25 अप्रैल 08 को भोपाल एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे । आप प्रात: 9 बजे कार द्वारा भिण्ड के लिये रवाना होंगे । जहां आप पंच कल्याणक प्राण प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव निराला रंग बिहार प्रागंण भिण्ड में भाग लेंगे ।

 

जलसंसाधन मंत्री श्री मिश्रा चार संस्थाओं को आज एम्बुलेंस प्रदाय करेंगे

जलसंसाधन मंत्री श्री मिश्रा चार संस्थाओं को आज एम्बुलेंस प्रदाय करेंगे

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । जल संसाधन एवं उच्च शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा 25 अप्रैल 08 को सांय 4 बजे आर.टी.ओ. कार्यालय परिसर पडाव में केन्द्र सरकार से प्राप्त चार एम्बुलेंस संस्थाओं को प्रदाय करेंगे । इस मौके पर परिवहन आयुक्त श्री एन.के. त्रिपाठी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे ।

 

पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत संस्थाओं के निरीक्षण हेतु टीम गठित

पी.एन.डी.टी. एक्ट के तहत संस्थाओं के निरीक्षण हेतु टीम गठित

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । ग्वालियर संभाग के अशोकनगर जिले में पी.एन.डी.टी एक्ट के तहत संस्थाओं के निरीक्षण हेतु टीम गठित की गई है । जो पंजीकृत संस्थाओं का आकस्मिक रूप से निरीक्षण करेगी ।

        पी.एन.डी.टी. के सक्षम अधिकारी एवं कलेक्टर अशोकनगर श्रीमती गीता मिश्रा ने बताया कि गठित टीम में डिप्टी कलेक्टर श्री एस.एस. त्रिवेदी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. चतुर्वेदी, सिविल सर्जन डॉ. नटवर सिंह, पी.एन.डी.टी. के नोडल अधिकारी डा. डी.के. जैन, जिला सलाहकार समिति की सदस्य डॉ. दीप्ति सुराना और जिला अभियोजन अधिकारी श्रीमती रूपकमल सक्सैना को रखा गया है ।

 

ग्‍वालियर के विधानसभा क्षेत्रों में आज भी होगी शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी

ग्‍वालियर के विधानसभा क्षेत्रों में आज भी होगी शेष रहे मतदाताओं की फोटोग्राफी

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार जिले में अवशेष मतदाताओं के फोटो परिचय-पत्र तैयार कराने का कार्य जारी है । इस अनुक्रम में विधानसभा क्षेत्रवार एवं मतदान केन्द्रवार फोटोग्राफी जारी है । शुक्रवार 25 अप्रैल को प्रात: 8 बजे से सांयकाल 6 बजे तक मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य संपन्न कराया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेश श्रीवास्तव ने ऐसे मतदाताओं से जिन्हें अब तक परिचय पत्र प्राप्त नहीं हुये हैं अथवा परिचय पत्रों में त्रुटि है उनसे फोटोग्राफी कराने की अपील की है । जिन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में तो अंकित हैं लेकिन मतदाता सूची में उनके नाम के सामने फोटो अंकित नहीं है। जिन्हें फोटो परिचय पत्र प्राप्त हुये हैं और फोटो परिचय-पत्र में प्रविष्टियों में अथवा फोटो में कोई गलती है। जिन मतदाताओं द्वारा डुप्लीकेट कार्ड बनवाने हेतु पूर्व में फोटो खिचवाया या फोटो दिया गया था और उन्हें फोटो परिचय पत्र तैयार होकर प्राप्त नहीं हुये हैं। मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में अंकित नहीं हैं और वे अपना नाम मतदाता सूची में अंकित कराना चाहते हैं । उन सभी से भी कलेक्टर ने अपील की है कि वे फोटोग्राफी स्थलों पर उपस्थित होकर निर्धारित प्रपत्र में अपना आवेदन पत्र प्रस्तुत करें तथा आवेदन पत्र के साथ यदि फोटो उपलब्ध है तो फोटो चस्पा करके नियुक्त कर्मचारियों को उपलब्ध करावें । यदि फोटो नहीं है तो अपने-अपने फोटो अनिवार्य रूप से खिंचवायें ताकि मतदाता पहचान पत्र तैयार कराये जा सकें ।

       जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 अप्रैल को 15- ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 26 के मतदाताओं के लिये नशामुक्ति केन्द्र जेल रोड़ ग्वालियर, मतदान केन्द्र क्रमांक 160 और 161 तक के मतदाताओं के लिये कार्यालय कार्यपालन यंत्री लो.नि.वि.वि/यां. ठाठीपुर, मतदान केन्द्र केन्द्र क्रमांक 107 से 119 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय बालक उ.मा.वि. शिक्षा नगर ग्वालियर में फोटोग्राफी होगी । इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 16 लश्कर पूर्व के मतदान केन्द्र क्रमांक 67 से 77 तक के मतदाताओं के लिये शा.कन्या उ.मा.वि रेलवे कॉलोनी तानसेन रोड़ ग्वालियर में फोटोग्राफी होगी । विधानसभा क्षेत्र 17 लश्कर पश्चिम के मतदान केन्द्र क्रमांक 75 से 82 एवं 138 से 143 तक के मतदाताओं के लिये मा.वि. अम्बेडकर हेमसिंह की परेड़ लश्कर में फोटोग्राफी की जायेगी। विधानसभा क्षेत्र 18 मुरार के लिये मतदान केन्द्र क्रमांक 56 और 57 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय अजयपुर, मतदान केन्द्र क्रमांक 109 और 110 के मतदाताओं के लिये शासकीय माध्यमिक विद्यालय डांगगुठीना, मतदान केन्द्र क्रमांक 164 और 165 के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक विद्यालय बिल्हेटी में फोटो खिचेगी। विधानसभा क्षेत्र 19 गिदर्_र् के मतदान केन्द्र क्रमांक 32 के मतदाताओं के लिये प्राथमिक विद्यालय भवन चैत, मतदान केन्द्र क्रमांक 96, 97, 100 के मतदाताओं के लिये पंचायत भवन शंकरपुर, मतदान केन्द्र 157 और 161 के मतदाताओं के लिये पंचायत भवन घरसौंदी में फोटो खिचेगी तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 20 डबरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 49 से 51 तक के मतदाताओं के लिये शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवन सहवई में फोटोग्राफी दल उपलब्ध रहेंगें ।