रविवार, 31 अगस्त 2008

चयन सूची जारी

चयन सूची जारी

ग्वालियर 30 अगस्त 08। एकीकृत बाल विकास परियोजना शहरी क्रमांक -2 के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओ के पदों पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा परीक्षण एवं आपत्तियों के निराकरण के पश्चात अंतिम चयन सूची जारी कर दी गई हैं। अंतिम चयन सूची का प्रकाशन किया जा चुका है। चयन सूची कलेक्ट्रेट, नगर निगम, जिला पंचायत एवं महिला बाल विकास कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा की जा चुकी है। जिसे कार्यालयीन समय में देखा जा सकता है।

 

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज

अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज

ग्वालियर,30 अगस्त 08 / बलराम जयंती किसान दिवस के अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी नन्दलाल बाल कल्याण समिति द्वारा सदर बाजार मुरार चौराहे पर 31 अगस्त को रात्रि 8 बजे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा। कवि सम्मेलन में देश के ख्यातिनाम कवि शिरकत करेंगे ।

       नन्दलाल बाल कल्याण समिति के कार्यक्रम संयोजक बीज निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कवि सम्मेलन में देवास के कवि श्री शशिकांत शशि यादव, मुम्बई के हास्य कवि श्री अशोक सुन्दरानी, अलीगढ़ के बीररस कवि श्री अनिल तेजस्य, जबलपुर की गीतकार सुश्री अर्चना, फिरोजाबाद के गीतकार श्री यशपाल वैश्य, झाँसी के हास्यकबि श्री देवेन्द्र नटखट तथा इटावा के कवि श्री कुमार मनोज अपनी-अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करेंगे । श्री यादव ने सभी नागरिकों से कार्यक्रम में नियत समय पर पहुँच कर देश के ख्यातिनाम कवियों को सुनकर लाभ उठाने की अपील की है ।

 

स्थानान्तरित कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग की अनुमति बिना भारमुक्त न करने के निर्देश

स्थानान्तरित कर्मचारियों को निर्वाचन आयोग की अनुमति बिना भारमुक्त न करने के निर्देश

निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों की तैयारी में लगाये गये अधिकारियों व कर्मचारियों को स्थानान्तरित न करने के निर्देश दिये हैं। साथ ही आयोग की अनुमति के बिना स्थानान्तरित कर्मचारियों को भारमुक्त न करने के आदेश भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दिये हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने जिले के सभी कार्यालय प्रमुखों को आयोग के उक्त दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। अपर कलेक्टर श्री वेद प्रकाश ने बताया कि जिले के संबंधित अधिकारियों को आयोग के इस निर्णय से अवगत करा दिया गया है।

 

पेशनरों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 14 सितम्बर को

पेशनरों के लिये विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर 14 सितम्बर को

ग्वालियर 30 अगस्त 08। पेंशनर्स को चिकि त्सा सुविधायें उपलब्ध कराये जाने एवं उनके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु 14 सितम्बर 2008 को प्रात: 10 बजे से माधव डिस्पेन्सरी (जयारोग्य चिकित्सालय समूह परिसर) ग्वालियर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित होगा। जिसमें चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण कर उपचार किया जावेगा।

 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाँ. अर्चना शिंगवेकर ने पेंशनर्सों से आग्रह किया है कि, 14 सितम्बर को आयोजित होने वाले विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में उपस्थित होकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लें। 

 

हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर:आवासधारियों के लिये लगेंगे 8 समस्या समाधान शिविर

हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर:आवासधारियों के लिये लगेंगे 8 समस्या समाधान शिविर

ग्वालियर 30 अगस्त 08। मध्यप्रदेश गृह निर्माण मंडल अपने आवासधारियों की समस्याओं के निराकरण तथा बकाया राशियों को जमा कराने के लिये सितम्बर माह में आठ दो दिवसीय समस्या निवारण शिविर लगायेगा। गृह निर्माण उपायुक्त ग्वालियर श्री डी डब्ल्यू जोशी ने बताया कि पहला शिविर एक और दो सितम्बर को दीनदयाल नगर ग्वालियर स्थित कार्यालय में लगाया जायेगा। तीन और चार सितम्बर तथा पन्द्रह और सोलह सितम्बर को दर्पण कालोनी स्थित अतिथि गृह में 18 एवं 19 सितम्बर को माधवनगर स्थित कम्युनिटी हॉल में, 22 एवं 23 सितम्बर को दीनदयाल नगर स्थित सम्पत्तिकर अधिकारी के कार्यालय में तथा तानसेन नगर ग्वालियर में भवन क्रमांक 40/96 ए के समीप, 5 एवं 25 सितम्बर को शिविर लगाया जाएगा सभी शिविर प्रात: 9 से 3 बजे तक आयोजित किए जावेंगे।

       श्री जोशी ने बताया कि शिविरों में आवासधारियों की शिकायतों तथा समस्याओं से संबंधित आवेदन पत्र लिए जावेंगे और उनका निराकरण भी किया जाएगा। शिविर में मुख्यरूप से ऐसे आवासधारी जिन पर मण्डल की किस्त राशि लीज, बाह्य सेवा शुल्क की राशि बकाया है को भी जमा कराया जाएगा। आवासधारियों से अनुरोध है कि वे नियत दिनांकों को शिविर में उपस्थित होकर अपने लेखों का अवलोकन करें और बकाया राशि जमा करावें। समय पर राशि आदि जमा नहीं करने पर ब्याज आदि लगता है जिसका भार आवासधारी पर पड़ता है। श्री जोशी ने तमाम तरह की असुविधाओं से बचने के लिये हाउसिंग बोर्ड ग्वालियर के आवासधारियों को इन शिविरों में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील की है। 

 

जिले में मलेरिया एवं मौसमी बुखार पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति

जिले में मलेरिया एवं मौसमी बुखार पर नियंत्रण के लिए प्रभावी रणनीति

ग्वालियर 30 अगस्त 08। जिले में मौसमी बुखार और खासतौर पर मलेरिया की रोकथाम के लिए एहतियात बतौर प्रभावी कदम उठाये गये हैं। मलेरिया पर नियंत्रण के मकसद से एक ओर जहां मच्छरों को नष्ट करने के लिए डी. डी.टी. पायराथ्रम व टेमोफेस आदि का छिड़काव किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर मलेरियारोधी दलों द्वारा भी गाँव -गाँव जाकर ऐहतियात के तौर पर मरीजों की स्लाइड ली जा रही हैं और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर मौके पर दवायें भी वितरित की जा रहीं है।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अर्चना शिंगवेकर ने बताया कि मौसमी बुखार एवं मलेरिया नियंत्रण के लिए जिले में त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है। जिले में दो जिला स्तरीय एवं जिले के सभी चार विकास खण्डों मे एक-एक अर्थात: छ: रिस्पोंश टीम गठित कीर् गईं हैं। इसके अलावा मलेरिया नियंत्रण के उद्देश्य से जिला स्तर पर दो मलेरिया नियंत्रण टीम गठित की गई हैं। साथ ही मलेरिया के त्वरित उपचार के लिए खण्ड स्तर पर भी 8 टीम गठित की गई हैं। किसी भी क्षेत्र से बीमारी की सूचना मिलने पर टीमें तत्काल पहुंचकर इलाज शुरू कर देती हैं। जिले की 20 जल स्त्रोतों में मच्छरों पर नियंत्रण करने वाली गम्बूसिया मछलियों का संचयन भी किया गया है। मलेरियारोधी डी.डी.टी. आदि के छिड़काव का प्रथम चक्र पूर्ण हो चुका है। द्वितीय चक्र में एक सितम्बर से 15 अकक्टूबर तक पुन: छिड़काव किया जायेगा।

मलेरिया का त्वरित पता लगाने के लिए विशेष किट

ग्रामीण क्षेत्र के पहुंच विहीन एंव हाईरिस्क वाले क्षेत्रों मे मलेरिया परीक्षण के लिए रेपिड डायग्नोस्टिक किट(पेराचैक) की खण्ड स्तर पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इस क्रम में डबरा व भितरवार को दस-दस हजार बरई को साढ़े सात हजार एवं हस्तिनापुर क्षेत्र के लिए पांच हजार पैरा चैक उपलब्ध कराये गये हैं। ज्ञातव्य हो कि पैराचैक के माध्यम से मरीज के मलेरिया से ग्रसित होने न होने का मौके पर ही तत्काल पता चल जाता है। ग्रामीण अंचल में मलेरिया ग्रसित मरीजों को मौके पर ही मलेरिया रोधी दवाइयों की किट मुहैया कराई जा रही है।

विशेष टीम द्वारा मोहनगढ़ में स्वास्थ्य परीक्षण

जिला स्तर से मलेरिया नियंत्रण के लिए गठित विशेष मलेरिया नियंत्रण टीम द्वारा गांव गावं में सतत् भ्रमण किया जा रहा है। इस कड़ी में बीते रोज टीम ने जनपद पंचायत भितरवार के ग्राम मोहनगढ़ एवं गोलपुर में पहुचकर स्वास्थ्य परीक्षण किया। मेडीकल टीम ने इस दौरान पेराचैक से 46 लोगों की मलेरिया जांच की और इसमें तीन मरीज मलेरिया पोजीटिव पाये गये, जिन्हें मौके पर ही मलेरियारोधी दवाइयों की विशेष किट प्रदान की गई । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आर के सोनी ने बताया कि जनवरी माह से अब तक जिले में मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के तहत एक लाख 19 हजार 800 से अधिक लोगों की स्लाइड ली गई, जिसमें मात्र 435 पोजीटिव केश पाए गए, जिनका उपचार नि:शुल्क रूप से किया गया है।

 

संभाग में 7 सौ से अधिक वितरण ट्रान्सफार्मर बदले

संभाग में 7 सौ से अधिक वितरण ट्रान्सफार्मर बदले

ग्वालियर 30 अगस्त 08। संभाग में इस वित्तीय वर्ष मे अभी तक 706 वितरण ट्रान्सफार्मर बदले गये। जबकि आलोच्य अवधि में 1 हजार 11 वितरण ट्रान्सफार्मर फेल हुये।

       म.प्र. क्षेत्र विद्युत कम्पनी लिमिटेड के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि संभाग के ग्वालियर जिले में 277 वितरण ट्रान्सफार्मर दतिया में 89, गुना में 124, अशोक नगर में 81 और शिवपुरी जिले में 135 विद्युत वितरण ट्रान्सफार्मर बदले गये।

 

मावा प्रतिष्ठानों की जांच, दो प्रतिष्ठानों से मावे के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे 4 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त

मावा प्रतिष्ठानों की जांच, दो प्रतिष्ठानों से मावे के नमूने लेकर प्रयोगशाला भेजे 4 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त

ग्वालियर 30 अगस्त 08। जिला प्रशासन, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा ग्वालियर शहर में विभिन्न मावा व्यापारियों की जांच की गई। जांच के दौरान दो प्रतिष्ठानों द्वारा अपमिश्रित  मावा विक्रय की आशंका को देखते हुए अपमिश्रित मावे के नमूने लेकर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला को भेजे गये। जांच के दौरान एक डेयरी से 4 घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग करते पाये जाने पर जप्त कर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी को ग्वालियर नगर में विभिन्न मावा व्यापारियों द्वारा अपमिश्रित मावा विक्रय की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर ने जिला प्रशासन, खाद्य अपमिश्रण विभाग के अधिकारियों के संयुक्त जांच दल बनाकर मावा व्यापारियों के प्रतिष्ठानों की जांच के आदेश दिये थे। जांच दल ने कई मैरिज हाऊस एवं प्रतिष्ठानों की जांच के दौरान गंगामाई संतर मुरार स्थित लक्ष्मण कुमार अग्रवाल पुत्र कैलाश चन्द्र अग्रवाल की दुकान से चिक संतर मुरार स्थित प्रेमचन्द्र जैन मावा भंडार की दुकान से अपमिश्रित मावा की आशंका होने पर नमूने लेकर प्रयोगशाला में विश्लेषण हेतु भेजे गये। जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति नरवरिया ने बताया कि जांच के दौरान तारागंज लश्कर स्थित बालाजी डेयरी लालाराम के प्रतिष्ठान में जांच के दौरान व्यवसायिक प्रयोग में 4 घरेलू गैस सिलेण्डरों का उपयोग करते पाये जाने पर  जप्त कर आवश्यक अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

       उल्लेखनीय है। कि संयुक्त जांचदल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री ए.के. पाण्डे, श्री के.पी. मिश्रा, अपमिश्रण निरीक्षक, श्री शिवराज सिंह, पावक साथ थे।

 

महिला आई.टी.आई में प्रवेश अब 30 सितम्बर तक

महिला आई.टी.आई में प्रवेश अब 30 सितम्बर तक

ग्वालियर 30 अगस्त 08। महिला आई टी आई जयविलास पैलेस नदीगेट ग्वालियर में सत्र अगस्त 2008-09 में प्रशिक्षणार्थियों के प्रवेश हेतु कम आवेदन प्राप्त हुये है। संचालनालय प्रशिक्षण म.प्र. जबलपुर से प्राप्त आदेश के अनुसार अब प्रवेश 30 सितम्बर 2008 तक जारी रहेगें। प्राचार्य श्री एच.एन. आर्य  ने बताया कि ड्रेस मैकिंग, पेटिंग, इंटीरियर डेकोरेशन, अंग्रेजी स्टोनोग्राफी, कटिंग स्वींग, निटिंग विथ हेण्ड एण्ड मशीन, एम्ब्राइडरी एवं निडिंल वर्क व्यवस्थाओं में जिन्होंने पूर्व में आवेदन नहीं किया है वे दिनांक 30 सितम्बर 2008 तक आवेदन देकर प्रथम आओ प्रथम पाओ के आधार पर महिलाएें प्रवेश ले सकती है आवेदन की प्रक्रिया यथावत् रहेगी।

 

अपराधी बच्चू सिंह की गिरफ्तारी के लिए दो हजार रूपये का ईनाम घोषित

अपराधी बच्चू सिंह की गिरफ्तारी के लिए दो हजार रूपये का ईनाम घोषित

ग्वालियर 30 अगस्त 08 / ग्राम कुम्हर्रा थाना गिजौर्रा निवासी अपराधी बच्चू सिंह उर्फ गर्न्धव पुत्र नबाव सिंह जाट की गिरफ्रतारी के लिए पुलिस अधीक्षक श्री व्ही.के.सूर्यवंशी ने 2 हजार रूपये की ईनाम घोषित की है ।

       पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपराधी बच्चूसिंह उर्फ गर्न्धव से बन्दी बनाने या बन्दी करवाने या उसके द्वारा बन्दीकरण का विरोध किये जाने पर आवश्यक विधिसंगत बल का प्रयोग कर बन्दी करवायेगा, या बन्दी करवाने के लिए सही सूचना देगा उस व्यक्ति को दो हजार रूपये का नगद ईनाम दिया जायेगा । पुरस्कार वितरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अन्तिम होगा ।

 

उच्च न्यायिक सेवा में बार से सीधी भर्ती द्वारा 20 पद भरे जायेंगे

उच्च न्यायिक सेवा में बार से सीधी भर्ती द्वारा 20 पद भरे जायेंगे

ग्वालियर,30 अगस्त 08/ मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर के रजिस्ट्रार जनरल ने एक जानकारी में बताया है कि म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा उच्च न्यायिक सेवा में बार से सीधी भर्ती द्वारा विभिन्न वर्गो के रिक्त 20 पदों के लिए विज्ञापन प्रकाशित किया गया है। इसके अनुसार आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में 12 सितम्बर 08 को शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रार जनरल, म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर के कार्यालय में आमंत्रित किये है ।

       रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन रोजगार और निर्माण में 4 और 10 अगस्त को तथा रोजगार समाचार में 23 और 29अगस्त 08 में प्रकाशित किया गया है । इसके अलावा म.प्र.उच्च न्यायालय की वेबसाइड www.mphighcourt.nic.in पर वांछित जानकारी देखी जा सकती है ।

       पात्र उम्मीदवार द्वारा समस्त वांछित जानकारी सहित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र रजिस्ट्रार जनरल म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर कार्यालय में 12 सितम्बर 08 को सांय 5 बजे तक जमा करा सकते है ।

 

पूरी हुई धनवन्ती की आगे पढ़ने की मुराद

पूरी हुई धनवन्ती की आगे पढ़ने की मुराद

ग्वालियर,30 अगस्त 08/ जिले की जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत दूरस्थ ग्राम सकतपुरा की निवासी कुमारी धनवन्ती ने अपने गाँव के स्कूल से पांचवी की परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन आगे की पढ़ाई उसके लिए दूर की कोंड़ी थी । उसके छोटे से गाँव में आगे की शिक्षा का माकूल बन्दोबस्त नहीं था । उसके परिजनों की माली हालत भी ऐसी नहीं थी कि वे अपने बेटी को शहर के किसी आवासीय विद्यालय में दाखिला दिला सकें। इतने पर भी धनवन्ती की आगे पढ़ने की मुराद बिना कठिनाई के पूरी हो ही गई। उनकी मुराद पूरा करने में शासकीय कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय मोहनगढ़ वरदान साबित हुआ है ।

       धनवन्ती अपनी सहेलियों के साथ मोहनगढ़ में संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ती हैं और वहीं छात्रावास में निवास भी करती हैं । इसी प्रकार की कहानी ग्राम रमजीपुर की कुमारी सुमन, खेड़ा की कुमारी रचना एवं ग्राम रायपुरसानी की कुमारी रानी तथा इस विद्यालय में अध्ययनरत अन्य ग्रामीण बालिकाओं की है । गौरतलब है कि शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। ग्वालियर जिले के अन्तर्गत जनपद पंचायत भितरवार में मोहनगढ़, घाटीगाँव में मोहना, डबरा में गैडोल कला और मुरार के हस्तिनापुर ग्राम में यह आवासीय विद्यालय संचालित हैं। आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को नि:शुल्क गणवेश व पाठय पुस्तक सहित रहने खाने आदि की व्यवस्था भी सरकार द्वारा नि:शुल्क की गई है।

       सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं । जिले में जब आवासीय विद्यालय शुरू हुए थे तब अभिभावकों ने काफी समझाने बुझाने के बाद ही अपनी बेटियों को विद्यालय में भर्ती कराया था । लेकिन अब ग्रामीण बालिकाओं के अभिभावक स्वयं सम्पर्क कर अपनी बच्चियों को आवासीय विद्यालयों में दाखिला दिला रहे हैं । मोहनगढ़ में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती चन्द्रकला बड़ोदकर कहती हैं कि ऐसा बीते वर्षो में आवासीय विद्यालय के सफल संचालन से हुआ है। यहाँ पढ़ने वाली बालिकायें जब छुट्टी पर अपने गाँव गईं तब उन्होंने आवासीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र सबके बीच किया, जिससे इन विद्यालयों की जन मानस में सकारात्मक छवि बनी । ग्रामीण बालिकाओं के आवासीय विद्यालयों की ओर बढ़ते हुए रूझान को ध्यान में रखकर अब जिले के सभी आवासीय विद्यालयों की क्षमता को दो गुना कर दिया गया है अर्थात वे 100-100 सीटर हो गए हैं ।

       कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में इस वर्ष छठवी कक्षा में दाखिला लेने वाली ग्राम कमलापुरा की कुमारी जूली व ज्योति, पलायछा की कुमारी भारती, खेड़ा की कुमारी सरिता तथा बानगढ़ की कुमारी हेमा चहक कर कहती हैं कि हमें साथ रहने वाली दीदियों (सीनियर छात्राओं) का पूरा सहयोग मिलता है । वे अपनी गणित की टीचर श्रीमती अनीता योगी से भी काफी प्रभावित हैं और उनके पढ़ाने की विधि की खुलकर तारीफ करती हैं। जब उनसे पूँछा गया कि आपको यहाँ घर की याद नहीं आती तो वे कहने लगी कि नहीं । हम यहां अपनी सहेलियों के साथ रहते हैं, साथ खाते हैं, साथ खेलते हैं। यहां होने वाली छोटी-मोटी कठिनाइयों को तब भूल जाते हैं जब उमस भरी गर्मी में विद्यालय के मैदान में खड़े पेड़ों की घनी छॉव तले एक साथ पढ़ने बैठते हैं ।

 

पूरी हुई धनवन्ती की आगे पढ़ने की मुराद

पूरी हुई धनवन्ती की आगे पढ़ने की मुराद

ग्वालियर,30 अगस्त 08/ जिले की जनपद पंचायत भितरवार के अन्तर्गत दूरस्थ ग्राम सकतपुरा की निवासी कुमारी धनवन्ती ने अपने गाँव के स्कूल से पांचवी की परीक्षा तो पास कर ली, लेकिन आगे की पढ़ाई उसके लिए दूर की कोंड़ी थी । उसके छोटे से गाँव में आगे की शिक्षा का माकूल बन्दोबस्त नहीं था । उसके परिजनों की माली हालत भी ऐसी नहीं थी कि वे अपने बेटी को शहर के किसी आवासीय विद्यालय में दाखिला दिला सकें। इतने पर भी धनवन्ती की आगे पढ़ने की मुराद बिना कठिनाई के पूरी हो ही गई। उनकी मुराद पूरा करने में शासकीय कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय मोहनगढ़ वरदान साबित हुआ है ।

       धनवन्ती अपनी सहेलियों के साथ मोहनगढ़ में संचालित आवासीय विद्यालय में पढ़ती हैं और वहीं छात्रावास में निवास भी करती हैं । इसी प्रकार की कहानी ग्राम रमजीपुर की कुमारी सुमन, खेड़ा की कुमारी रचना एवं ग्राम रायपुरसानी की कुमारी रानी तथा इस विद्यालय में अध्ययनरत अन्य ग्रामीण बालिकाओं की है । गौरतलब है कि शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत ग्रामीण बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय संचालित किये जा रहे हैं। ग्वालियर जिले के अन्तर्गत जनपद पंचायत भितरवार में मोहनगढ़, घाटीगाँव में मोहना, डबरा में गैडोल कला और मुरार के हस्तिनापुर ग्राम में यह आवासीय विद्यालय संचालित हैं। आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को नि:शुल्क गणवेश व पाठय पुस्तक सहित रहने खाने आदि की व्यवस्था भी सरकार द्वारा नि:शुल्क की गई है।

       सरकार द्वारा संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय लगातार लोकप्रियता हासिल कर रहे हैं । जिले में जब आवासीय विद्यालय शुरू हुए थे तब अभिभावकों ने काफी समझाने बुझाने के बाद ही अपनी बेटियों को विद्यालय में भर्ती कराया था । लेकिन अब ग्रामीण बालिकाओं के अभिभावक स्वयं सम्पर्क कर अपनी बच्चियों को आवासीय विद्यालयों में दाखिला दिला रहे हैं । मोहनगढ़ में संचालित कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका श्रीमती चन्द्रकला बड़ोदकर कहती हैं कि ऐसा बीते वर्षो में आवासीय विद्यालय के सफल संचालन से हुआ है। यहाँ पढ़ने वाली बालिकायें जब छुट्टी पर अपने गाँव गईं तब उन्होंने आवासीय विद्यालयों में मिलने वाली सुविधाओं का जिक्र सबके बीच किया, जिससे इन विद्यालयों की जन मानस में सकारात्मक छवि बनी । ग्रामीण बालिकाओं के आवासीय विद्यालयों की ओर बढ़ते हुए रूझान को ध्यान में रखकर अब जिले के सभी आवासीय विद्यालयों की क्षमता को दो गुना कर दिया गया है अर्थात वे 100-100 सीटर हो गए हैं ।

       कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय में इस वर्ष छठवी कक्षा में दाखिला लेने वाली ग्राम कमलापुरा की कुमारी जूली व ज्योति, पलायछा की कुमारी भारती, खेड़ा की कुमारी सरिता तथा बानगढ़ की कुमारी हेमा चहक कर कहती हैं कि हमें साथ रहने वाली दीदियों (सीनियर छात्राओं) का पूरा सहयोग मिलता है । वे अपनी गणित की टीचर श्रीमती अनीता योगी से भी काफी प्रभावित हैं और उनके पढ़ाने की विधि की खुलकर तारीफ करती हैं। जब उनसे पूँछा गया कि आपको यहाँ घर की याद नहीं आती तो वे कहने लगी कि नहीं । हम यहां अपनी सहेलियों के साथ रहते हैं, साथ खाते हैं, साथ खेलते हैं। यहां होने वाली छोटी-मोटी कठिनाइयों को तब भूल जाते हैं जब उमस भरी गर्मी में विद्यालय के मैदान में खड़े पेड़ों की घनी छॉव तले एक साथ पढ़ने बैठते हैं ।

 

एक सितम्बर को बेहट में सूचना शिविर

एक सितम्बर को बेहट में सूचना शिविर

ग्वालियर,30 अगस्त 08 / सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के मकसद से एक सितम्बर को ग्राम बेहट में सूचना शिविर आयोजित होगा । यह शिविर उस दिन यहाँ आयोजित कृषक सम्मेलन के साथ आयोजित होगा । सूचना शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा जन सामान्य को अपने-अपने विभाग की योजनाओं की जानकारी दी जायेगी । इस अवसर पर विभिन्न शासकीय योजनाओं पर केन्द्रित झाँकी भी लगाई जायेगी । संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री सुभाष अरोड़ा ने क्षेत्रीय ग्रामवासियों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है ।

 

बलराम जयंती से जिले के विभिन्न ग्रामों में कृषक सम्मेलनों का आयोजन

बलराम जयंती से जिले के विभिन्न ग्रामों में  कृषक सम्मेलनों का आयोजन

ग्वालियर, 30 अगस्त 08 / जिले के विभिन्न ग्रामों में बलराम जयंती से कृषक सम्मेलन आयोजित होंगे । यह सम्मेलन राज्य बीज एवं फॉर्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्र सिंह यादव की पहल पर आयोजित किये जा रहे हैं ।

       प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अगस्त को ग्राम कुलैथ में दोपहर 12 बजे से कृषक सम्मेलन आयोजित होगा । इसी प्रकार ग्राम बेहट में एक सितम्बर को दोपहर 12 बजे से, उटीला में 2 सितम्बर को सांयकाल 6 बजे ,बेरजा में 3 सितम्बर को अपरान्ह 5 बजे, बहादुरपुरा में 4 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे एवं रायरू में 5 सितम्बर को अपरान्ह 5 बजे कृषक सम्मेलन आयोजित होंगे ।

       बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री महेन्द्रसिंह यादव ने ग्रामवासियों से इन कृषक सम्मेलनों में पहुँचकर कृषि तकनीक एवं कृषक हित में संचालित योजनाओं को समझने का आग्रह किया है ।

 

''इदं न मम'' का मंचन आज

''इदं न मम'' का मंचन आज

 

ग्वालियर दिनांक 30 अगस्त 2008:       मेरा कुछ भी नहीं है मेरा तन-मन समाज व राष्ट्रहित के लिये समर्पित है अर्थात् ''इदं न मम'' इसी भावना के साथ गुरू सदाशिव माधवराव गोल्वलकर के जीवन को दर्शाने वाले नाटक ''इदं न मम'' का मंचन आज सायं 7.00 बजे टाऊन हॉल महाराज बाड़ा पर किया जायेगा। नाटक का उद्धाटन रामकृष्ण आश्रम के प्रमुख स्वामी स्वरूपानंद करेंगे।

       इस नाटक का मंचन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है । अभी तक इसके 88 शो देश के विभिन्न नगरों में किये गये हैं । गुरू सदाशिव माधवराव गोल्वलकर द्वारा वर्ष 1937 से राष्ट्र जागरण यात्रा में शामिल होने से लेकर उनके अंतिम समय तक की गतिविधियों को इस नाटक के माध्यम से दिखाने का प्रयास राधिका कम्प्युनिकेशन नागपुर के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। नाटक के माध्यम से प्रखर हिन्दुत्व के साथ राष्ट्रवाद को दर्शाया गया है। गौ-हत्या रोकने के अलावा महात्मा गांधी, लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल तथा गुरू अखण्डानंद के साथ गुरू गोल्वलकर के संबंधों के दृश्यों को इस नाटक में दर्शाया गया है। गुरू गोल्वलकर संघ में आने से पूर्व काशी हिन्दू विद्यापीठ में प्राध्यापक थे। प्रस्तुत किये जाने वाले इस नाटक में 28 कलाकारों द्वारा मंचन किया जा रहा है जिसमें गुरू गोल्वलकर के युवाकाल की भूमिका रमन सेनाड़ तथा प्रौढ काल की भूमिका रूपेश पवार द्वारा अभिनीत की जावेगी। इसी प्रकार डॉ. हेगड़ेवार का किरदार रविसंघवाई द्वारा, वल्लभभाई पटेल का किरदार दीपक भानार, महात्मगांधी का किरदार सुशांत मंगदे तथा गुरू अखण्डानंद की भूमिका शक्ति रतन द्वारा अदा की जायेगी।

       नाटक का लेखन शुभांगी भडभडे तािा निर्देशन सारिका पेडसे द्वारा किया गया है। प्रमुख सलाहकार संजय पेडसे, निर्माता निरंजन कोकडेकर, संगीत विजय भानकर तथा प्रकाशन संयोजन विशाल यादव द्वारा किया गया है। उक्त नाटक सोमवार को भी दोपहर  1.00 बजे विद्यार्थियों के लिये अभिनीत होगा।

 

दीनदयाल नगर में सड़कों व नाली की एम.आई.सी. ने स्वीकृति दी

दीनदयाल नगर में सड़कों व नाली की एम.आई.सी. ने स्वीकृति दी

 

ग्वालियर दिनांक 30 अगस्त 2008:       एम.आई.सी. की बैठक में आज दीनदयाल नगर में सड़कों तथा नाली निर्माण हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही किलागेट से सेवानगर तथा किलागेट से हजीरा तक हॉटमिक्स पद्वति से डाम्बरीकरण कराये जाने की स्वीकृति दी गई। आज की बैठक में निगम के पेंशनरों को म0प्र0 शासन के पेंशनरों के समान मंहगाई राहत स्वीकार किये जाने के निगमायुक्त के प्रतिवेदन पर भी स्वीकृति दी गई तथा रूप सिंह स्टेडियम फायरबिग्रेड कार्यालय के पास एक कमरा इमरजेंसी मेनेजमेंट एण्ड रिसर्च इन्स्टीटयूट संस्था को नि:शुल्क एलोट करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। इसी बैठक में गुढ़ी गुढ़ा नाके पर अत्याधुनिक स्लोडर हाउस तथा मीट मार्केट के निर्माण हेतु बनाये गये अनुमापन पर निविदायें आंमत्रित करने की स्वीकृति भी प्रदान की गई। साथ ही गंदी बस्ती क्षेत्र क्र. 7 के अंतर्गत जगनापुरा में सड़क, सीवर, नाली, आदि का कार्य कराये जाने बावत सहमति दी गई। साथ ही डी.एफ.आई.डी. के तहत बनाये गये द्वितीय वर्ष एक्शन प्लान को मंजूरी भी प्रदान की गई।

 

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

विभिन्न स्थानों से स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये

 

ग्वालियर दिनांक 30 अगस्त 2008:       मदाखलत दस्ते द्वारा पड़ाव, स्टेशन बजरिया, मेला रोड, गोला का मंदिर चौराहा, दुग्ध डेयरी रोड 70 चौराहा, मुरार हास्पीटल रोड, बारादरी चौराहा, कुम्हरपुरा रोड, ठाटीपुर, गांधी रोड, यूनिवर्सिटी रोड आदि क्षेत्रों से अस्थायी अतिक्रमण हटवाये गये एवं गुलम्बरों से कपड़े के बैनर निकलवाये गया तथा विद्युत पोलों से कियोक्स निकलवाये गये।

       गंगा देवी पत्नि भंवर सिंह तोमर निवासी- गुढा, राजेन्द्र/सरनाम सिंह द्वारा बिना स्वीकृति निर्माण किया जा रहा था जिसे बंद कराया गया। इसके बाद मदाखलत दल ने ए.जी. ऑफिस रोड, चन्द्रबदनी नाका, नई सड़क, जनकगंज, पाटनकर चौराहा, जनकगंज, मोर बाजार, बाड़ा, सराफा, राममंदिर, फालका बाजार, छप्परवाला पुल, शिन्दे की छावनी, एम.एल.बी. रोड एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में व्यवस्थित कराया गया।

       कार्यवाही के दौरान मदाखलत अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह जादौन, सुरेश शर्मा, राधेश्याम शर्मा, दरोगा श्यामसुंदर शर्मा, सुघर सिंह एवं विजय माहौर समस्त मदाखलत स्टाफ के साथ उपस्थित रहे ।

 

शनिवार, 30 अगस्त 2008

कमजोर राजा और पतले वृक्ष की शरण में नहीं रहना चाहिये, ये अवश्‍य ही एक दिन धोखा देते हैं

रहति लटपट काटि दिन, बरू घामें मां सोय । छांह ना बाकी बैठिये, जो तरू पतरो होय ।। जो तरू पतरो होय, एक दिन धोखा दैहे । जा दिन बहै बयारि, टूटि तब जर से जैहे ।। कह गिरधर कविराय, छांह मोटे की गहिये । पाती सब झरिं जांय, तऊ छाया में रहिये ।। पतले वृक्ष अर्थात कमजोर राजा की शरण या राज्‍य में नहीं रहना चाहिये, ऐसे राजा के राज्‍य की शरण में रहने से एक दिन तगड़ा धोखा होता है और जिस दिन भी तेज हवा या आंधी चलती है, कमजोर और पतले वृक्ष जिस तरह जड़ से उखड़ कर उड़ जाते हैं, उसी तरह ऐसा राजा भी कुनबे सहिवत भाग निकलता है और लुप्‍त व गुप्‍त हो जाता है । भारत के प्रसिद्ध गिरधर कवि ने इस कुण्‍डली में कहा है कि सदा ही मोटे वृक्ष और भारी राजा (जिसका साम्राज्‍य पुख्‍ता हो और प्राचीन हो तथा विश्‍वसनीय कुल का हो) की ही शरण व राज्‍य का आसरा लेना चाहिये । ऐसा वृक्ष सारी पत्तियां झड़ जाने के बावजूद भी छाया और सुख प्रदान करता है, ऐसा राजा व उसका राज्‍य भी सब कुछ व्‍यतीत हो जाने या नष्‍ट हो जाने पर भी सुख व समृद्धि देता है । अन्‍यथा भीषण लपट और घाम (तेज धूप) रहते हुये भी बिना वृक्ष के खुले में बैठकर कष्‍ट भोगना उत्‍तम है- गिरधर कवि की कुण्‍डली भारत के अति मान्‍य प्राचीन कवि

विगत पांच वर्षों में 7063 करोड़ की आबकारी आय

विगत पांच वर्षों में 7063 करोड़ की आबकारी आय 

ग्वालियर  : 29 अगस्त, 2008। प्रदेश में आबकारी कर से होने वाली  आय में आशातीत वृध्दि हुई है। पिछले वित्तीय वर्ष 2007-08 की समाप्ति पर आबकारी कर से 1856.11 करोड़ रूपये की आय हुई । जबकि वर्ष 2001-02 में आबकारी कर से होने वाली आय 700.30 करोड़ रूपये थी। इस प्रकार वर्ष 2007-08 में होने वाली आय वर्ष 2001-02 की आय से ढ़ाई गुना अधिक है।

प्रदेश में वर्ष 2003-04 से वर्ष 2007-08 तक की अवधि में 7063.17 करोड़ रूपये का राजस्व आबकारी कर से मिला है। जिसमें से वर्ष 2003-04 में 1098 करोड़ रूपये, वर्ष 2004-05 में 1196.10 करोड़ रूपये, 2005-06 में 1376.65 करोड़ रूपये, वर्ष 2006-07 में 1536.31 करोड़ रूपये और 2007-08 में 1856.11 करोड़ रूपये की आबकारी आय हुई है। जबकि इसके पूर्व, वर्ष 2001-02 में केवल 700.30 करोड़ रूपये और वर्ष 2002-03 में 896.23 करोड़  रूपये की आबकारी आय हो सकी थी।

प्रदेश में वर्ष 2003-04 में वर्ष 2002-03 की तुलना में 22.5 प्रतिशत, वर्ष 2004-05 में आबकारी आय में वर्ष 2003.04 की तुलना में 8.8 प्रतिशत, वर्ष 2005-06 में गत वर्ष 2004-05 की तुलना में 15.2 प्रतिशत की, वर्ष 2006-07 में वर्ष 2005-06 की तुलना में 11.6 प्रतिशत और वर्ष 2007-08 में गत वर्ष 2006-07 की तुलना में 20.8 प्रतिशत की वृध्दि हुई है।

इसी प्रकार प्रदेश में मनोरंजन शुल्क से पिछले पांच वर्षों में 86.01 करोड़ रूपये की आय हुई है। जबकि वर्ष 2001-02 में 19.84 करोड़ रूपये, वर्ष 2002-03 में 20.10 करोड़ रूपये, वर्ष 2003-04 में 15.82 करोड़ रूपये, वर्ष 2004-05 में 14.22 करोड़ रूपये, वर्ष 2005-06 में 13.90 करोड़ रूपये, वर्ष 2006-07 में 21.46 करोड़ रूपये और वर्ष 2007-08 में 20.61 करोड़ रूपये की आय हुई है।