गृह राज्यमंत्री श्री कुशवाह द्वारा कैन्सर जागरूकता प्रदर्शनी का उद्धाटन
ग्वालियर 15 जनवरी 09। गृह, परिवहन एवं जेल राज्यमंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने आज ग्वायिलर व्यापार मेला में आयोजित कैन्सर जागरूकता प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्धाटन किया । प्रदर्शनी कैन्सर चिकित्सा एवं शोध संस्थान जनविकास न्यास ग्वालियर द्वारा लगाई गई है जो पूरे मेला अवधि में रहेगी । कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय ने की । इस अवसर पर मेला प्राधिकरण के संचालकगण सर्वश्री कल्याण सिंह यादव, शिवेन्द्र सिंह राठौर व पारस जैन भी उपस्थित थे । उद्धाटन के पश्चात अतिथियों द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया ।
प्रदर्शनी के उद्धाटन अवसर पर राज्यमंत्री श्री कुशवाह ने कहा कि ग्वालियर मेला में बड़ी तादाद में लोग आते हैं इसलिये कैंन्सर जागरूकता प्रदर्शनी का महत्व बढ़ जाता है । यहां आकर लोग कैन्सर के कारणों एवं निदान की जानकारी हासिल कर सकते हैं । इसलिये प्रत्येक व्यक्ति को प्रदर्शनी का अवलोकन अवश्य करना चाहिये भले ही वह इस रोग से पीड़ित नहीं हों । इतनी महत्वपूर्ण जानकारी से कैन्सर से पीड़ितों को लाभ पहुंचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लोग प्रयास करें कि कैन्सर रोग नहीं हो, फिर भी यदि किसी को हो जाये तो समय से इस रोग का इलाज करायें । अब यह बीमारी लाइलाज नहीं रही है । उन्होंने कहा कि बीमारियों से बचाव के लिये जनमानस में चेतना लाना सेवा का कार्य है । इस कार्य के लिये राज्यमंत्री ने कैन्सर चिकित्सालय के स्टॉफ को धन्यवाद दिया ।
राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री शीतला सहाय ने कहा कि कैन्सर रोग से पीड़ित लोग ठीक हो सकते हैं । लेकिन इसका जल्दी से जल्दी इलाज कराना आवश्यक है । यदि रोग अपनी चरम सीमा पर पहुंच गया तो इसमें स्थायी सुधार नहीं होता है । उन्होंने कहा कि लोग बीमारी एवं उसके लक्षणों को जान सकें इसके लिये उन्हें जागरूक करना जरूरी है । उन्होंने कहा कि शिविर एवं प्रदर्शनियों के माध्यम से सरकार भी जनजागरण के अभियान चला रही है । इसी उद्देश्य से ग्वालियर मेला में कैन्सर जागरूकता प्रदर्शनी लगाई गई है । कैन्सर चिकित्सालय के अधीक्षक डा. हर्षवर्धन ने स्वागत भाषण देते हुये कहा कि वर्ष 1977 में ग्वालियर कैन्सर चिकित्सालय जनजागरण एवं उपचार के उद्देश्य से शुरू किया गया था । उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में चिकित्सा उपकरण सहित अन्य आवश्यक सुविधायें मौजूद हैं । उन्होंने कहा कि कैन्सर रोग कठिन रोग है लेकिन प्रारंभिक अवस्था में पता चलने पर इससे छुटकारा पाया जा सकता है । इसके प्रति जागरूकता लाने के लिये शिविर एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें