गुरुवार, 8 जनवरी 2009

कालोनियों में मूलभूत सुविधा राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता- श्री अनूप मिश्रा

कालोनियों में मूलभूत सुविधा राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता- श्री अनूप मिश्रा

ग्वालियर 2 जनवरी 09। आज स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं ऊर्जा विभाग और चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री अनूप मिश्रा ने प्रगति विहार कालोनी और ठाठीपुर कालोनी में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन कर मौके पर ही नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य शासन कालोनियों में मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के लिये कृतसंकल्पित है। उन्होंने कहा कि बारी-बारी से सभी कालोनियों में जन समस्या निवारण शिविर लगाकर मूलभूत सुविधाओं - पानी सप्लाई, विद्युत प्रदाय, सीवर लाइन, सड़क सुधार, मुहैया कराई जायेगी। जनता को मूलभूत सुविधायें मिलना आवश्यक है। इसके अलावा एक माह बाद इन शिविरों के फालोअप के लिये पुन: शिविर लगाये जायेंगे। जनतन्त्र जनता का तन्त्र है, जन सेवा इस व्यवस्था का मूलमंत्र हैं। राज्य शासन जनता के प्रति उत्तरदायी और संवेदनशील है।

       इस अवसर पर शिविर में उपस्थित बिजली, लोक स्वास्थ्य यांन्त्रिकी , नगर निगम के अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री श्री मिश्रा ने जनता को एक माह में मूलभूत सुविधायें मुहैया कराने के निर्देश दिये। उन्होंने इन कालोनियों में विद्युत लाइन एक माह के भीतर खींचकर सभी उपभोक्ताओं को वैध कनेक्शन देने और हर माह विद्युत बिल वसूलने के भी निर्देश दिये।

       श्री मिश्रा ने इसी प्रकार बैंक कालोनी, दीन दयाल नगर, शताब्दी पुरम् में भी समस्याओं के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया कि वे उनके विश्वास की कसौटी पर खरा उतरेंगे। हर माह नगर में वार्डवार जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को और अधिक सक्रिय तथा उत्तरदायी बनाया जायेगा। उन्होंने विद्युत मण्डल के अधिकारियों को पुरानी लाइन के तारों को 15 दिन में बदलने के निर्देश दिये।

       उन्होंने कहा कि अगली तीन साल में प्रदेश स्तर पर 6 हजार मेगावाट और विद्युत उत्पादन बढ़ाया जायेगा तथा जनता को 24 घण्टे विद्युत प्रदाय किया जायेगा। उन्होंने बताया कि स्टेशन से महाराज पुरा हवाई अड्डा तक सड़क का चौडीकरण कराकर फोरलेन बनाया जायेगा।

       इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे तथा कार्यक्रम से पूर्व नागरिकों द्वारा स्वास्थ्य मंत्री श्री अनूप मिश्रा का आत्मीय स्वागत किया गया।

 

कोई टिप्पणी नहीं: