''जन सुनवाई '' महदपुर का स्कूल समय से खुलेगा, शिक्षकों के खिलाफ होगी कठोर कार्रवाई
''जन सुनवाई'' में आज कलेक्टर से मिले 97 फरियादी
ग्वालियर 11 अगस्त 09। जिले के ग्राम महदपुर, कोलूपुरा के लोगों को अब यह शिकायत नहीं रहेगी कि उनके गांव की प्राथमिक शाला समय से नहीं खुलती। यहां के लापरवाह शिक्षकों के खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होगी। इसी तरह ग्राम पारसेन की चरनोई भूमि और ग्वालियर नगर पालिक निगम क्षेत्र में एक कब्रिस्तान पर अतिक्रमण संबंधी शिकायत का जल्द निराकरण होगा। अस्पताल रोड, ललितपुर कॉलोनी निवासी एक नि:शक्तजन मथुरा प्रसाद को ट्राइसकिल मिलेगी तो ग्राम पंचायत सहसारी में कथित अनियमितताओं की बारीकी से जांच की जायेगी। इसी प्रकार की समस्याओं का समाधान जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने आज जन सुनवाई में किया। समस्याओं व मांगों से संबंधित कुल 97 आवेदन कलेक्टर द्वारा की गई जन सुनवाई में प्राप्त हुए।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी एवं अपर जिला दण्डाधिकारी श्री आर के. जैन ने जनसुनवाई में आये सभी फरियादियों से एक-एक कर आवेदन प्राप्त किये और उनसे मौखिक रूप से भी शिकायत के अन्य बिन्दु समझे। आज हुई जन सुनवाई में जिन प्रकरणों का मौके पर ही निराकरण संभव था कलेक्टर ने उनका समाधान किया और शेष प्रकरणों पर आवश्यक टीप देकर निराकरण की रूप रेखा भी तय की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में इन प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिये हैं। साथ ही यह भी हिदायत दी है कि आवश्यक हो तो अधिकारी मौके पर भी जायें। श्री त्रिपाठी ने कुछ प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर भी चर्चा की।
जनसुनवाई: प्राप्त प्रकरणों के निराकरण की समीक्षा आज
प्रदेश सरकार की पहल पर सम्पूर्ण प्रदेश भी भाँति ग्वालियर जिले में भी नियमित रूप से हर मंगलवार को जन सुनवाई की जाती है। जिले में जन सुनवाई में अब तक प्राप्त हुए आवेदन पत्रों के निराकरण की समीक्षा 12 अगस्त को जिला कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी करेंगे। इस दिन यह समीक्षा बैठक प्रात: 11 बजे सिटी सेंटर स्थित राज्य स्वास्थ्य प्रबंधन एवं संचार संस्थान में होगी। सभी संबंधित अधिकारियों से प्रगति प्रतिवेदन के साथ बैठक में उपस्थित होने के लिये कहा गया है। इस बैठक में जमीन सुनवाई के प्रकरणों की भी समीक्षा होगी।
1 टिप्पणी:
Just to complete Your interesting report, I invite You to see in my site a great collection of views of borders.
http://www.pillandia.blogspot.com
Best wishes from Italy!
एक टिप्पणी भेजें