स्वर्णिम मध्यप्रदेश के लिये सभी एकजुट हों : श्री शिवराज सिंह चौहान
मुख्यमंत्री ने ग्वालियर में किया 17.22 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास, 14 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की घोषणा भी की
ग्वालियर 4 नवम्बर 09। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ग्वालियर में बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम में कुल ग्यारह करोड़ रूपये लागत के तीन कार्यों का भूमिपूजन एवं लगभग 6 करोड़ 22 लाख रूपये की लागत के सात कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंनें दो करोड़ 70 लाख रूपये की सहायता राशि के चैक एवं उपकरण हितग्राहियों को वितरित किये। मुख्यमंत्री का सौगातों का पिटारा यहीं बंद नहीं हुआ, उन्होंने इस अवसर पर ग्वालियर नगर में बहुप्रतीक्षित चार विकास कार्यों की घोषणा की। यह कार्य लगभग 14 करोड़ रूपये की लागत से कराये जायेंगे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने की। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री अनूप मिश्रा, नगर निगम के महापौर श्री विवेकनारायण शेजवलकर, साडा के अध्यक्ष श्री जयसिंह कुशवाह, म प्र. पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री ध्रुवनारायण सिंह, ग्वालियर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश शर्मा, राज्य सहकारी संघ के अध्यक्ष श्री अरूण सिंह तोमर, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, सर्वश्री अभय चौधरी व राकेश सिंह जादौन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मुख्यमंत्री के सचिव श्री एस के. मिश्रा, संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक श्री ए सांई मनोहर व नगर निगम आयुक्त डॉ. पवन शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
अपना मध्यप्रदेश का भाव जागृत करने का आहृवान करते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर कहा कि स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण के लिये सरकार के प्रयास पर्याप्त नहीं हैं इसमें समाज की भी बराबर की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि, शासकीय अमला, व्यापारी, उद्योगपति सहित समाज के सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी ईमानदारी से करेंगे तभी स्वर्णिम मध्यप्रदेश का निर्माण संभव है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों का भी आहृवान किया कि वे दलगत राजनीति से ऊपर उठकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश के निर्माण में अपना योगदान दें। श्री चौहान ने इस अवसर पर सभी के हाथ उठवाकर भारतमाता व मध्यप्रदेश का जयघोष कराकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश के लिये संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि हमें नया मध्यप्रदेश गढ़ना है सरकार इसमें कोई कसर नहीं छोड़ेगी। प्रदेश सरकार ने मंथन कर विकास का ऐसा मसौदा तैयार किया है जिसमें खेती को लाभकारी बनाना, बड़े पैमाने पर औद्यौगिक निवेश, महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से कमजोर एवं पिछड़े तबकों का समग्र कल्याण शामिल हैं।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर नगर को विभिन्न सौगातों की घोषणा करते हुए कहा कि पिछले पाँच सालों में ग्वालियर नगर में काफी विकास कार्य हुए हैं और आगे भी विकास की इस यात्रा को जारी रखा जायेगा, जिससे ग्वालियर प्रदेश ही नहीं देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों में शामिल हो सके। उन्होंने इस अवसर पर विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण (साडा) क्षेत्र में जाने के लिये आठ करोड़ रूपये लागत के रेलवे ओवर ब्रिज, एक करोड़ 70 लाख रूपये लागत से मुरार नदी पुल को फोरलेन बनाने, साढ़े 3 करोड़ रूपये लागत से साडा क्षेत्र में आथिर्क रूप से कमजोर लोगों के लिये मकान एवं 88 लाख रूपये की लागत से महाराज बाड़ा स्थित टाउन हॉल का संपूर्ण जीर्णोद्धार कराने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गरीब तबके के लोगों के समग्र कल्याण के लिये गंभीरता पूर्वक प्रयास किये हैं। सरकार ने इन्हीं को केन्द्र में रखकर अपनी योजनाओं को अंतिम रूप दिया है। इसी कड़ी में हाथ ठेला, रिक्शा व कोटवार व घरों में काम करने वाली महिलाओं के लिये पंचायत आयोजित की गईं हैं। इन पंचायतों में इन सभी के सुझाव से कल्याणकारी योजनायें बनाईं गईं हैं। श्री चौहान ने कहा प्रदेश सरकार का लक्ष्य है, कि गरीब के आँखों में आंसू नहीं उनके चेहरे पर मुस्कराहट हो। उन्होंने कहा कि आर्थिक विसमता से अत्यधिक नक्सलवाद जैसी समस्यायें उपजती हैं प्रदेश सरकार ने इस बात को भलीभांति समझा है और गरीबों के उत्थान के लिये कल्याणकारी कार्यक्रमों को प्रदेश में लागू किया है।
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने बाल भवन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कुल 11 करोड़ रूपये लागत के विकास कार्यों की आधार शिला रखी। इन कार्यों में करीबन साढ़े आठ लाख रूपये की लागत से बनने जा रहे नगर निगम के प्रशासनिक भवन, एक करोड़ रूपये लागत से बनने जा रहे शताब्दीपुरम विद्युत सब स्टेशन व डेढ़ करोड़ रूपये लागत से बनने जा रहा बस स्टॉप शामिल है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर करीब 6 करोड़ 22 लाख रूपये लागत के 7 कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों में एक करोड़ 57 लाख रूपये की लागत से निर्मित बहु प्रतीक्षित कालपी ब्रिज एवं विख्यात संगीतज्ञ हस्सू खां व हद्दू खाँ के नाम से करीबन 55 लाख रूपये की लागत से निमिर्त ऑडिटोरियम शामिल हैं। इनके अलावा उन्होंने साढ़े 29 लाख रूपये की लागत से प्रोजेक्ट उत्थान के तहत निर्मित ट्रेनिंग एवं लर्निंग सेंटर व 12 करोड़ 63 लाख रूपये लागत की चार ग्रामीण सड़कों का लोकार्पण किया। इनमें करीबन एक करोड़ 73 लाख रूपये की लागत से बनाईं जा रही मोहनपुर दंगियापुरा से छोंदी व करीब एक करोड़ रूपये लागत की मोहनपुर दंगियापुरा से आरोरा, व मोहनपुर दंगियापुरा से गड़रोली तक 37 लाख 11 हजार रूपये लागत से व बिल्हेटी से सुनारपुरा माफी तक 70 लाख 27 हजार रूपये की लागत से बनाई गई सड़क शामिल हैं।
बाल भवन परिसर में आयोजित हुए विशाल ऋण एवं अनुदान वितरण समारोह में मुख्यमंत्री हाथठेला एंव रिक्शा चालक कल्याण योजना के तहत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 100 गरीब हितग्राहियों को हाथठेलों का मालिक बनाया। इसी तरह स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना के तहत मुख्यमंत्री ने किराये से रिक्शा चलाने वाले 10 हितग्राहियों को रिक्शा प्रदान किये। इस प्रकार इन हाथ ठेले व रिक्शा वितरण के रूप में करीबन 70 लाख, रूपये की सहायता मुख्यमंत्री ने बाँटी। इसके अलावा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत मुख्यमंत्री ने नगर निगम ग्वालियर सहित जिले के अन्य नगरीय निकायों से आये 35 परिवारों को साढ़े तीन लाख रूपये की सहायता प्रदान की। मुख्यमंत्री ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 304 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी बनाया और इन्हें 18 लाख 24 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत-पत्र प्रदान किये। मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की योजनाओं के तहत 20 हितग्राहियों को करीबन डेढ़ लाख रूपये की सहायता बांटी। अन्त्यावसायी सहकारी समिति की सफाई कामगार योजना के तहत 673 हितग्राहियों को 2 करोड़ 32 लाख की सहायता बांटी। ऋण वितरण समारोह में इसके अलावा नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन व जनश्री बीमा योजना के तहत 5 हितग्राहियों को करीबन एक लाख 40 हजार, बुनकर स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 62 हितग्राहियों को करीबन एक लाख, 5 किसानों को क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता वितरित की। नगर में पब्लिक पायवेट पार्टनरशिप से बनने जा रहे लगभग आधा सैकड़ा बस स्टॉप का शिलान्यास भी इस कार्यक्रम में किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें