शुक्रवार, 6 नवंबर 2009

नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा लेण्डफिल साईट का बटन दबाकर उद्धाटन किया

नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा लेण्डफिल साईट का बटन दबाकर उद्धाटन किया

ग्वालियर दिनांक 05.11.2009- भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष नरेन्द्र ंसिह तोमर द्वारा गत रात्रि नगर निगम ग्वालियर द्वारा बीओटी आधार पर तैयार कराई गई लेण्डफिल साईट पर बटन दबाकर खाद्य प्रसंस्करण इकाई का उद्धाटन किया गया। इस अवसर पर महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा विशेष क्षेत्र विकास ग्वालियर के अध्यक्ष जय सिंह कुशवाह उपस्थित थे।

       निगमायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि नरेन्द्र ंसिह तोमर को बताया गया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा लेण्डफिल साईट पर नोयडा की संस्था एकेसी डवलपर्स के माध्यम से बी.ओ.टी. आधार पर 30 करोड़ की लागत से विभिन्न संयंत्र लगाये गये हैं। इन संयंत्रों से घर से निकलने वाले कचरे से चार उत्पाद तैयार होंगे जिन्हें बाजार में संस्था द्वारा विक्रय किया जावेगा। मंत्री महोदय ने कहा कि म0प्र0 में भाजपा की सरकार ने पहली बार बाल्मीकि समाज के हितों को ध्यान में रखते हुये सफाई कर्मचारियों को सफाई संरक्षक का पदनाम दिया।

       उन्होंने बताया कि म0प्र0 में तैयार की गई यह पहली लेण्डफिल साईट है जिस पर इस उद्धाटन के बाद कचरे से उत्पाद बनना प्रांरभ हो गये हैं। नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर के साथ लेण्डफिल साईट पर बन रहे विभिन्न उत्पादों के निर्माण की प्रक्रिया का भी निरीक्षण किया । महापौर विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा बताया गया कि इस लेण्डफिल साईट पर प्रतिदिन 300 टन कचरे को उपयोग किया जा सकेगा तथा इस उत्पाद के प्रांरभ हो जाने से शहर में कचरे के व्यवसायिक उपयोग होने से कचरा प्रबंधन का लाभ होगा तथा शहर कचरामुक्त होगा।

       उद्धाटन अवसर पर नगर निगम के अपर आयुक्त कौशलेन्द्र सिंह भदौरिया, सुरेश शर्मा, लेखाधिकारी दिनेश बाथम, उपायुक्त अभय राजनगांवकर, प्रदीप श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, नोडल ऑफीसर देवेन्द्र सिंह चौहान उपस्थित रहे।    

 

कोई टिप्पणी नहीं: