सोमवार, 9 नवंबर 2009

परिवर्तन समूह ने नुक्कड़ नाटक में बँया की स्वतंत्रता संग्राम 1857 की दास्तां

परिवर्तन समूह ने नुक्कड़ नाटक में बँया की स्वतंत्रता संग्राम 1857 की दास्तां

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर 7 नवम्बर 09 । मध्यप्रदेश दिवस के उपलक्ष्य में एक नवम्बर से सात नवम्बर तक विकास प्रदर्शनी स्थल कला विथिका पड़ाव में हर संघ्या आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में कल वहाँ परिवर्तन समूह के नुक्कड़ नाटक में स्वतंत्रता संग्राम 1857 के वीर शहीदों की दास्तां गूंज उठी । नाटक में 1857 की क्रांति गाथा, बहादुर शाह जफर, महारानी लक्ष्मी बाई की कुर्बानी, महावीर तांत्या टोपे, बेगम हजरत महल, बुन्देली वीर बानपुर वाले, टांटया भील और सिलसिलेवार अन्य क्रांतिकारी वीरों की कुर्बानी को पूरी क्रियाशीलता से बंया किया । यह नाटक आज की पीढ़ी को स्वर्णिम इतिहास व  देश की आजादी की संघर्ष गाथा से वाकिफ कराने वाला सराहनीय प्रयास था जिसके लिए  सभी कलाकार बधाई के पात्र हैं ।

       नाटक का निर्देशन दल प्रमुख कलाकार अयाज खान ने किया । नाटक में कलाकार सर्वश्री मनीष दुबे, जुबेर खान, आसिफ खान तथा सुश्री सरिता सोनी एवं सीमा सोनी शामिल थे । परिवर्तन समूह की कल की प्रस्तुति को दर्शकों की भरपूर सराहना प्राप्त हुई ।

 

कोई टिप्पणी नहीं: