कर्मकार कल्याण मण्डल से संभाग के 7033 श्रमिकों को 1.96 करोड़ रूपये से अधिक की सहायता
हमें खेद है मुरैना मध्यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्बन्ध में हम अलग से स्पष्टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं – नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द'' प्रधान संपादक – ग्वालियर टाइम्स समूह
ग्वालियर 07 नवम्बर 09। मध्यप्रदेश भवन एवं संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल की विभिन्न योजनाओं के तहत संभाग में सात हजार से अधिक श्रमिकों को एक करोड़ 96 लाख रूपये से अधिक आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है। भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल का गठन प्रदेश सरकार द्वारा निर्माण कार्यों से जुड़े असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के समग्र कल्याण के मकसद से किया गया है। निर्माण श्रमिकों को लाभान्वित कराने में संभाग में ग्वालियर जिला अव्वल रहा है। संभाग में लाभान्वित कुल 7 हजार 33 श्रमिकों में से 2 हजार 280 श्रमिक ग्वालियर जिले के हैं। संभाग आयुक्त डॉ. कोमल सिंह ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर्स को शतप्रतिशत पात्र निर्माण श्रमिकों को मंडल में दर्ज कराने और उन्हें सरकार की मंशा के अनुरूप योजनाओं से लाभान्वित कराने के निर्देश दिये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के ग्वालियर जिले में भवन एवं संनिर्माण कर्ममार कल्याण मंडल की विभिन्न योजनाओं के तहत 2 हजार 280 श्रमिकों को लगभग 82 लाख 42 हजार रूपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है। इसी तरह दतिया जिले में एक हजार 91 श्रमिकों को 12 लाख 59हजार से अधिक अशोक नगर में एक हजार 59 श्रमिकों को करीबन 31 लाख 89 हजार रूपये, शिवपुरी जिले में एक हजार 740 श्रमिकों को 53 लाख 38 हजार से अधिक व गुना जिले में 863 निर्माण श्रमिकों को 16 लाख 10 हार रूपये से अधिक राशि से लाभान्वित कराया गया है।
निर्माण श्रमिकों को यह सहायता मंडल की प्रसूति सहायता, चिकित्सा सहायता, दुर्घटना की स्थिति में चिकित्सा सहायता, बीमा सहायता, शिक्षा सहायता, छात्रवृत्ति योजना, मृत्यु की दशा में अन्त्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि, मेधावी छात्रों को नकद पुरस्कार एवं विवाह सहायता आदि योजनाओं के तहत मुहैया कराई गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें