सोमवार, 9 नवंबर 2009

लाड़ली रथ के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार

लाड़ली रथ के माध्यम से योजनाओं का प्रचार-प्रसार

हमें खेद है मुरैना मध्‍यप्रदेश में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण इस समाचार के प्रकाशन में विलम्‍ब हुआ है, फेलुअर विद्युत सप्‍लाई सही होने तक फोटो व समाचार समय पर हम अपडेट नहीं कर सकेंगे, इसके लिये हम क्षमाप्रार्थी हैं, कृपया अपडेट के लिये हमें ई मेल, जवाबी मेल या टिप्‍पणीयां न भेजें बिजली कटौती और कई अन्‍य कारणों से हम समय पर अपडेट नहीं दे पा रहे हैं इस सम्‍बन्‍ध में हम अलग से स्‍पष्‍टीकरण व अपनी मजबूरीयों का अलग से शीघ्र ही समाचार दे रहे हैं नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द'' प्रधान संपादक ग्‍वालियर टाइम्‍स समूह  

ग्वालियर 07नवम्बर 09। महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं गति देने के उद्देश्य से 30 नवम्बर तक लाड़ली रथ के माध्यम से विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरार के गांव में आज से 12 नवम्बर तक लाड़ली रथ के माध्यम से योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

      रथ यात्रा के शुभारंभ के अवसर पर श्रीमती उर्मिला शर्मा अध्यक्ष महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य समिति, श्री हरिकंठ सिंह जनपद सदस्य बिल्हैटी, श्री पप्पू कंवरिया सदस्य जिला पंचायत , श्रीमती ऊषा शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत , श्रीमती इन्द्रा साहनी परियोजना अधिकारी मुरार, श्रमती ललिता मुद्गल एवं श्रीमती लक्ष्मी तोमर पर्यवेक्षक के साथ साथ विभागीय स्टाफ जनपद पंचायत का स्टाफ एवं क्षेत्रीय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थीं। आज 7 नवम्बर को ग्राम पारसेन, बेरजा, विल्हैटी, एवं सुपावली का भ्रमण हुआ तथा ग्राम में नक्कड़ नाटक के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी जन समुदाय को दी गई।       

      लाड़ली रथ का भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित किया है, जिसके अनुसार 8 नवम्बर को, सिरसौद, जखारा, गुंधारा, एवं बिजौली में, 9 नवम्बर को मुगलपुरा, सांतलपुर, दहैली, भवनपुरा, 10 नवम्बर को बड़ागांव, मोहनपुर, सौंसा एवं बंहागीखुर्द में, 11 नवम्बर को डबका, गढरौली, रनगंवा, एवं दंगियापुरा तथा 12 नवम्बर को राहुली, घुसगंवा,आरौली एवं टांकोली में भ्रमण होगा। इस प्रकार रथ के माध्यम से कन्या भ्रूण हत्या रोकने, घरेलू हिंसा रोकने के लिये , ऊषा किरण योजना तथा मंगल दिवस, लाड़ली लक्ष्मी योजना की जानकारी जन जन तक पहुँचाई जायेगी।

      इस अभियान को सफल बनाने के लिये जन प्रतिनिधियों, ग्रामीण जनसमुदाय से अनुरोध किया गया है कि वे विभागीय कार्यक्रमों में अपेक्षित सहयोग करने के साथ साथ योजनाओं का लाभ उठावें।

 

कोई टिप्पणी नहीं: