सोमवार, 2 नवंबर 2009

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कारगर बनाने हेतु नोडल एवं जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 3 नवम्बर को

सार्वजनिक वितरण प्रणाली को कारगर बनाने हेतु नोडल एवं जोनल अधिकारियों का प्रशिक्षण 3 नवम्बर को

ग्वालियर 31 अक्टूबर 09। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत विशेष वितरण व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने एवं कारगर ढंग से लागू करने हेतु जिले में 600 उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्यान्न कैरोसिन व शक्कर का वितरण नोडल एवं जोनल अधिकारियों की उपस्थिति में किये जाने हेतु विशेष कार्यक्रम तैयार किया गया है। इसके तहत प्रत्येक माह की 6 से 8 तारीख तक नगरीय क्षेत्र में तथा 12 से 18 तारीख के बीच ग्रामीण क्षेत्र में खाद्यान्न कैरोसिन व शक्कर का विशेष वितरण नोडल एवं जोनल अधिकारियों की उपस्थिति में किया जायेगा। नोडल एवं जोनल अधिकारियों को 3 नवम्बर 09 को आर आई. ट्रेनिंग सेंटर सिटी सेंटर ग्वालियर में प्रशिक्षण दिया जायेगा।

      कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार विशेष वितरण व्यवस्था एक सुदृढ़ वितरण व्यवस्था के रूप में वैकअप प्रणाली के रूप में कार्य करती रहेगी। ताकि माह में सामान्य बी पी एल., ए ए वाय. के राशनकार्ड धारियों को सुनिश्चित रूप से पात्रता की सामग्री खाद्यान्न कैरोसिन एवं शक्कर उक्त दिवसों में प्राप्त हो सके। इस हेतु 600 उचित मूल्य की दुकानों में तैनात नोडल एवं जोनल अधिकारियों की डयूटी में भी परिवर्तन किया गया है।

      प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर नोडल अधिकारियों के ऊपर वितरण दिनांकों को द्वितीय स्तर पर सर्किल जोन बनाकर जोनल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। वितरण हेतु नियत दिनांकों पर अभिलेख स्टॉक आदि का सत्यापन दुकान के आवंटन अनुसार कर समक्ष में वितरण करायेंगे। जोनल अघिकारी निर्धारित वितरण दिनांकों में वितरण की जानकारी संकलित कर निर्धारित प्रारूप में अगले कार्य दिवस में अनुविभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारी तथा जिला अपूर्ति नियंत्रक को प्रस्तुत करेंगे।  

      जिले की समस्त उचित मूल्य की दुकानों पर नोडल एंव जोनल अधिकारियों की डयूटी आगामी आदेश तक लगाई गई है। नोडल एवं जोनल अधिकारी शहरी एवं ग्रामीण  क्षेत्रों की आवंटित उचित मूल्य दुकानों पर निर्धारित विशेष वितरण दिवसों में उपस्थित होकर समक्ष में खाद्यान्न, शक्कर एवं केरोसिन की सत्यापन कर राशनकार्डधारियों को वितरण कराना सुनिश्चित करेंगे।

      नोडल एवं जोनल अधिकारियों को प्रशिक्षण दिनांक 03 नवम्बर को आर आई ट्रेनिंग सेंटर सिटी सेंटर ग्वालियर में दिया जावेगा। प्रशिक्षण प्रात: 11 बजे से एक बजे तक डबरा, भितरवार, घाटीगांव विकासखण्ड हेतु तथा दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक ग्वालियर नगरीय एवं मुरार ग्रामीण क्षेत्र हेतु रखा गया है। समस्त नोडल एवं जोनल अधिकारियों को प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं: