विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाये गये
ग्वालियर दिनांक 31.10.2009- मदाखलत विभाग द्वारा दी गई  जानकारी में बताया गया कि कम्पू, इदगाह, हनुमान टॉकीज के सामने के ठेले वालो को हटवाया गया एवं हॉकर्स जोन में  भिजवाया गया एवं शासकीय उ.मा. विद्यालय जीवाजीराव के पास से अवैध गुमटी हटवायी गई।  
       क्षेत्र क्रमांक 12 के अंतर्गत जिंसी नाला नं. 2 राजेन्द्र सक्सेना को हिदायत पर राकेश कश्यप की निशानदेही पर अवैध  निर्माण कार्य को रूकवाया गया।
लक्ष्मीबाई स्टेचू के सामने से ठेले वाले हटवाये  गये एवं मैदान में खडे ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया तथा किलागेट  ग्वालियर से घासमण्डी चौराहा तक ठेले वालो को हटवाया गया, सेवानगर फूलबाग से अस्थायी  अतिक्रमण हटवाये गये एवं ठेले वालों को हॉकर्स जोन में भिजवाया गया । 
फूलबाग, अचलेश्वर, स्टेशन  मुरार एवं सांसद महोदया, द्वारा बताये गये 5 रूटों से आवारा 15 मवेशी पकडकर झांसी रोड खिडक में  दाखिल करावायी गई एवं झांसी रोड खिडक से 17 मवेशी लाल टिपारा  गऊशाला भिजवायी गई। 

 
 

 
 संदेश
संदेश
 
 


 
 
 


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें